RJD ने कहा- NDA में मांझी का कोई नोटिस नहीं लेता; दबाव की राजनीति छोड़ पार्टी बचाने की दी नसीहत, भाजपा से भी किया सावधान
Bihar Politics: राजद ने मांझी को एनडीए में महत्वहीन बताते हुए दबाव की राजनीति छोड़ने की सलाह दी है। राजद ने कहा कि एनडीए में मांझी पर कोई ध्यान नहीं द ...और पढ़ें

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi: एनडीए (NDA) के सहयोगी हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (HAM) के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान से सियासत गर्म है।
BJP ने जहां उनके बयान पर बचाव किया है तो राजद ने मांझी से दबाव की राजनीति छोड़कर निष्कर्ष पर पहुंचने को कहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मांझी के बहाने पर भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। कहा कि उस पार्टी का चरित्र ही अपने सहयोगियों को तोड़कर खत्म करने की रही है।
तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चरम पर है। अब तो उनके सहयोगी मंत्री ने भी स्पष्ट कह दिया है कि 10 परसेंट मिलता है। उतना नहीं मिले तो पांच परसेंट ही लीजिए।
डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर
बिहार सरकार के मंत्री अपने बेटे से वे ऐसा कह रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि डबल इंजन की सरकार में कितना भ्रष्टाचार है। राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एनडीए में मांझी अपमानित महसूस कर रहे हैं। वे कई बार आवाज उठा चुके हैं लेकिन उनका कोई नोटिस ही नहीं लेता।
सम्मान नहीं मिल रहा तो कुर्सी का लालच छोड़ें और सड़कों पर उतरें। आंदोलन करें। क्योंकि वहां रहेंगे तो उनकी पार्टी भी नहीं बचेगी।
वे बस दर्द बयां करते हैं लेकिन फैसला नहीं ले पाते, ऐसे में उनकी पतवार ही भाजपा जब्त कर लेगी।
मांझी ने दी एनडीए छोड़ने की चेतावनी
जीतन राम मांझी ने एक दिन पहले गया में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा की एक सीट नहीं मिलने पर एनडीए से नाता तोड़ने की चेतावनी दी थी।
उन्होंने भाजपा पर बेइमानी का आरोप लगाया। कहा कि लोकसभा चुनाव के समय किया गया वादा नहीं निभाया। अब यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अलग रास्ता अख्तियार करेंगे।
इसके लिए कुर्सी भी छोड़ देंगे और इंकलाब जिंदाबाद करेंगे। इसी दौरान कमीशन को लेकर दिया गया उनका बयान भी एनडीए के लिए असहज स्थिति पैदा कर गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।