Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मंगलवार को मंदिर नहीं जाता तो...', Ram Mandir विवाद पर बोले राजद सांसद झा; मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 02:08 PM (IST)

    RJD MP Manoj kumar jha said on Ram Mandir राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के इर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे। मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बने थे वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए।

    Hero Image
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजद सांसद ने कही यह बात। फोटो- प्रतीकात्‍मक

     एएनआई, पटना/दिल्‍ली। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्षी पार्टियों के जाने और न जाने को लेकर जारी चर्चा के बीच राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है।

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी विवाद पर राजद सांसद मनोज झा ने बिना किसी के नाम लिए ही भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,  ''कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के इर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे। मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बने थे, वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर के इस दोहे का किया जिक्र 

    मनोज झा ने कबीर के एक दोहे-  ''कबीर कूता राम का,मुतिया मेरा नाउं। गलै राम की जेवड़ी,जित खैंचै तित जाउं ।। तो तो कर तो बाहुडौ,दुरि दुरि करै तो जाउं। ज्यूं हरि राखै त्यू रहौं,जो देवै सो खाऊं।।'' का भी जिक्र किया।

    सांसद झा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हैं कौन? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। आप हैं कौन - जो बता रहे हैं कि जो आए वो हिंदू और जो न आए वो हिन्दू नहीं है।

    उन्होंने कहा,  ''मैं अपनी बात करूं तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में बहुत भीड़ होती है तो मैं मंगलवार को मंदिर नहीं जाता हूं। बुधवार को जाता हूं। मेरे और मेरे ईश्वर के बीच यह जो ठेकेदारी का सिस्टम विकसित किया गया है। मैं समझता हूं कि यह हिंदू धर्म कभी स्‍वभाव नहीं रहा है।''   

    यह भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir : 'ये सीजनल हिंदू हैं.. अयोध्या जाने की नैतिकता नहीं', BJP 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से दूरी बनाने को लेकर कांग्रेस पर भड़की

    यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: क्या RJD केवल 5 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव? वाम दल और कांग्रेस ने मिलकर 19 सीटों पर ठोका दावा