Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly में बोले RJD MLA- रोजाना शराब पीते नेता व अधिकारी, नीतीश के MLA ने भी बताया उपलब्‍ध

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 10:15 PM (IST)

    Bihar Assembly में बुधवार को शराबबंदी की गूंज रही। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि कई नेता व अधिकारी रोजाना शराब पीते हैं। उधर नीतीश कुमार के एक विधायक ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में माना कि बिहार में शराब मिलती है।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा में नारेबाजी करते आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआइ एमएल के विधायक। तस्‍वीर: जागरण।

    पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Politics बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बुधवार को राज्‍य में खुलेआम शराब मिलने को लेकर जमकर हंगामा (Hungama) हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों (Opposition MLAs) ने सदन के अंदर प्रदर्शन किया तथा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Birendra) ने तो यहां तक कह डाला कि राज्‍य के कई राजनेता व अधिकारी हर दिन शराब पीते हैं। उन्‍हें शराब पीने पर ही नींद आती है। उधर, इस मामले पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक रत्‍नेश सादा (Ratnesh Sada) ने सदन के बाहर स्‍वीकार किया कि बिहार में शराब मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना शराब पीते कई नेता व अधिकारी

    एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग में बिहार में खुलेआम शराब बिकने का खुलासा किया गया है। इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कम्‍प मच गया है तो राजनीति भी तेज हो गई है। बुधवार को विधानसभा में भी मामला गूंजा। इसी क्रम में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्‍य के कई नेता व अधिकारी रोजाना शराब पीते हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। भाई वीरेंद्र की बातों पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे नेताओं व अधिकारियों के नाम बताएं। इसपर भाई वीरेंद्र ने जवाब दिया कि यह गोपनीय मामला है, इसकी जांच कराने पर सब पता चल जाएगा।

    'अपना अनुभव बता रहे थे आरजेडी एमएलए'

    भाई वीरेंद्र के आरोप पर सत्‍ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र राजनेताओं के शराब पीकर सोने की बात कह रहे थे, लगता है कि वे अपना अनुभव बयां कर रहे थे।

    शराबबंदी पर अलग से डिबेट का आश्‍वासन

    विधानसभा में विपक्ष ने राज्‍य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार से इस्तीफे की मांग भी की। इस बीच सदन में 'नीतीश कुमार का खेल है, शराबबंदी फेल है' जैसे नारे भी लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को शराबबंदी पर अलग से डिबेट कराने की बात कही।

    जेडीयू विधायक ने भी कही शराब मिलने की बात

    यह तो हुई सदन के अंदर की बात। सदन के बाहर भी हंगामा होता रहा। विधानमंडल परिसर में जेडीयू के विधायक रत्‍नेश सादा ने इस मसले पर कहा कि बिहार में शराब तो मिल ही रही है। हां, ऐसे धंधेबाजों पर कार्रवाई भी हो रही है।