Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'ठाकुर के कुएं में अभी पानी बहुत है...सब को पिलाना है', RJD विधायक चेतन आनंद ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 05:08 AM (IST)

    बिहार की राजनिती के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर अपनी सरकार को बचा लिया। इस पर RJD विधायक चेतन आनंद ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट करते हुए ये लिखा।

    Hero Image
    आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने फेसबुक पर किया ये पोस्ट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। सोमवार का दिन बिहार की राजनिती के लिए काफी अहम रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर अपनी सरकार को बचा लिया लेकिन फ्लोर टेस्ट में सबसे बड़ा खेल राजद के तीन विधायकों ने किया। बिहार की बदली सियासत के इस खेल में लखीसराय भी शामिल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर चेतन आनंद ने किया पोस्ट

    इस पर RJD विधायक चेतन आनंद ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट की और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है।' बता दें कि ये काफी मशहूर कविता है। ठाकुर के कुएं से जुड़ी एक कविता संसद में आरजेडी नेता मनोज झा ने भी कही थी।

    अविश्वास प्रस्ताव के दौरान RJD विधायक प्रह्लाद यादव, नीलम देवी व चेतन आनंद तेजस्वी की पार्टी को छोड़कर नीतीश कुमार को समर्थन दे दिया।