Bihar Politics: 'मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, तुम्हें प्रोटोकॉल...', RJD विधायक ने क्यों और किसे दी ऐसी धमकी?
मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह सराय बलुआं के एक पंचायत सचिव को कथित तौर पर जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। बातचीत में प्रोटोकॉल को लेकर बहस हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

जागरण संवाददाता, मनेर। मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र के नाम से एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऑडियो में मनेर विधायक सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करते हैं। वह कहते हैं, भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं। दूसरा व्यक्ति कहता है, हां, बोलिए। इस पर विधायक अपना आपा खो देते हैं। वह कहते हैं, तुम मुझे जानते नहीं हो।
"मैं तुम्हें जूते से मारूंगा। तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं पता है। इस पर पंचायत सचिव भी अड़ जाते हैं। जिस तरह विधायक उन्हें प्रोटोकॉल की नसीहत देते हैं, उसी तरह वह उन्हें बात करने का तरीका भी बताने लगते हैं। दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो तेजी से वायरल होता रहा। हर जगह इसकी चर्चा होती रही।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।