Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, तुम्हें प्रोटोकॉल...', RJD विधायक ने क्यों और किसे दी ऐसी धमकी?

    By Vyas Chandra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:01 AM (IST)

    मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह सराय बलुआं के एक पंचायत सचिव को कथित तौर पर जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। बातचीत में प्रोटोकॉल को लेकर बहस हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

    Hero Image
    राजद विधायक ने पंचायत सचिव को कहा-जूता से मारेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मनेर। मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र के नाम से एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो में मनेर विधायक सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करते हैं। वह कहते हैं, भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं। दूसरा व्यक्ति कहता है, हां, बोलिए। इस पर विधायक अपना आपा खो देते हैं। वह कहते हैं, तुम मुझे जानते नहीं हो।

    "मैं तुम्हें जूते से मारूंगा। तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं पता है। इस पर पंचायत सचिव भी अड़ जाते हैं। जिस तरह विधायक उन्हें प्रोटोकॉल की नसीहत देते हैं, उसी तरह वह उन्हें बात करने का तरीका भी बताने लगते हैं। दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो तेजी से वायरल होता रहा। हर जगह इसकी चर्चा होती रही।"