राजद विधायक ने मोदी से पूछा- क्या पजेरो पर चलना गुनाह है?
आरोपों से घिरे राजद विधायक ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछा है कि क्या पजेरो पर चलना गुनाह है? ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निशाने पर आने के बाद संदेश के राजद विधायक अरुण यादव ने पलटवार करते हुए उनके उपर संगीन आरोप लगाये हैं। राजद विधायक ने कहा कि जब मैंने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा दो करोड़ की रंगदारी देने से इंकार किया तो वो मेरे खिलाफ हो गये।
अरूण यादव ने डिप्टी सीएम मोदी के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। साथ ही पूछा कि क्या एक पजेरो गाड़ी पर चलना गुनाह है।
राजद विधायक ने कहा कि उनका एक आदमी 10 दिन पहले मेरे पास आया था और उसने कहा कि मोदी जी आपसे बात करना चाहते हैं। फोन की दूसरी तरफ सुशील मोदी ने दो करोड़ की रंगदारी की मांग की। हमसे कहा गया कि यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें परेशान कर दिया जायेगा। अब वही मेरे साथ हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाये गये आरोप पर जवाब देते हुए राजद नेता ने कहा कि हां मैंने राबड़ी देवी से मकान खरीदा है क्योंकि मेरे पास उतने पैसे थे। क्या किसी का मकान खरीदना गुनाह है?
अरूण ने कहा कि मेरी कंपनी चलती है। मेरे कई तरह के उद्योग धंधे हैं। मैंने 400 से 500 गायें पाल रखी हैं। उनका दूध डेयरी में सप्लाई की जाती है। लेकिन यह सब पूछने का अधिकार सुशील मोदी को नहीं है। मुझसे इनकम टैक्स वाले पूछेंगे, तो मैं उनको जवाब दूंगा।
यह भी पढ़ें: बाढ़ के कारण राजधानी समेत कई ट्रेनें 27 अगस्त तक रद, देखें पूरी लिस्ट
विधायक ने यह भी कहा कि बेलाउर के जिस अपराधी का जिक्र किया जा रहा है, उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। यदि यह साबित कर दिया जाए कि मैंने किसी भी तरह से उससे टेलीफोन से भी बात की है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।