राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिनों में दूसरा झटका, बेउर जेल में सेवा की पूरी थी व्यवस्था
Bihar Crime राजद के विधायक अनंत सिंह को दो दिनों में लगातार दूसरा बड़ा झटका लगा है। पटना की बेउर जेल में छापेमारी के दौरान उनके वार्ड में कई अवांछित गतिविधियां होने का पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटना, जागरण टीम। Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिनों के अंदर दूसरा झटका लगा है। अनंत सिंह लंबे अरसे से पटना की बेउर जेल में बंद हैं, जहां उन पर नियमों की अनदेखी और मनमानी का आरोप अक्सर लगता रहता है। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को पटना में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने अनंत सिंह के अलावा राजद के ही एक और विधायक रीतलाल यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण के खिलाफ आरोप गठित किया था। अब ठीक उसी तरह के एक मामले में वे फिर से फंसते दिख रहे हैं। बेउर जेल में छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के वार्ड में तमाम गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं।
सेवा के लिए था भरपूर इंतजाम
पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जेल के एक कक्ष में मोबाइल मिला है। इसके अलावा उनके वार्ड में नौ लोग बतौर सेवादार मिले हैं। डीएम ने बताया कि राजद विधायक को दो सेवादार आधिकारिक तौर पर मिले हुए हैं। उनके वार्ड में बाकी लोग कौन थे, इसका पता लगाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि पहली नजर में गड़बड़ी सामने आने पर कक्षपाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कारा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान सात-आठ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
पटना की बेउर जेल में बुधवार को डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में कई और बड़े अफसर भी शामिल थे। छापेमारी काफी देर तक चली। पटना डीएम ने कहा कि इस तरह की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। छापेमारी के बाद प्रशासन की ओर से बेउर जेल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि एक दिन पहले कोर्ट ने अनंत सिंह, रीतलाल यादव और विजय कृष्ण पर जिस मामले में आरोप गठित किया, वह भी जेल में अवांछित चीजों की बरामदगी से ही जुड़ा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।