Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD

    Updated: Sat, 25 May 2024 05:12 PM (IST)

    राजद नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पहले मैं पीएम के बयानों से असहमत होता था लेकिन अब चिंता होने लगी है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं दुनिया क्या सोच रही होगी आखिर मेरे प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान कैसी है। प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं?....

    Hero Image
    पीएम मोदी के बयानों पर मनोज सिन्हा ने जताई आपत्ति। (फाइल फोटो)

    एएनआई, पटना। राज्यसभा सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। राजद नेता ने कहा कि पहले मैं प्रधानमंत्री के बयानों से असहमत होता था, लेकिन अब मुझे चिंता होने लगी है। वे (पीएम मोदी) मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान मंगलसूत्र, भैंस, मछली मटन मुजरा है? प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं....?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज झा ने आगे कहा कि अगर कोई यह कहे कि मैं दिव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो...।

    मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान पर भी उठाया सवाल

    मुस्लिम आरक्षण पर पीएम मोदी के आरोपों पर मनोज झा ने कहा कि मैं बार-बार कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़िए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में तीन हजार सात सौ 43 जातियां हैं और उनमें गैर हिंदू जातियां भी हैं, जिन्हें आरक्षण देने की सिफारिश की गई है। गुजरात में जहां प्रधानमंत्री मोदी सालों तक मुख्यमंत्री रहे, वहां मुस्लिम समुदाय की जातियों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें आरक्षण दिया गया है। क्या वे इसे नकार देंगे?

    यह भी पढ़ें: कौन कर रहा मुजरा? PM मोदी ने भरी सभा में किसकी तरफ किया इशारा, यादव समेत इन वर्गों को दिया बड़ा संदेश

    इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल