Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : PM मोदी के बयान पर RJD आग बबूला, मंगलसूत्र-मुजरा के बाद पाकिस्तान की बात करने पर पूछा- आप कैसे आदमी?

    By Agency Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 27 May 2024 12:47 PM (IST)

    Bihar Politics देश में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है। इससे पहले बिहार में सियासत जोरों पर है। एक तरफ पीएम मोदी भी लगातार राजद और कांग्रेस के नेताओं पर जुबानी हमला कर रहे हैं। दूसरी ओर तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब मनोज झा अलग तरीके से भाजपा को घेरा है।

    Hero Image
    राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा। फोटो- जागरण

    एएनआई, पटना। Bihar Politics News पीएम मोदी आखिरी चरण के मतदान को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। इसपर राजद (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज झा ने सोमवार को कहा कि दुनिया ने ऐसा कोई इंसान नहीं देखा होगा, जो अभद्र भाषा की सारी हदें पार कर जाए। झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 'मंगलसूत्र', 'मुजरा' की बात कर रहे थे, अब पाकिस्तान का भी मुद्दा लेकर आए हैं। आप कैसे आदमी हैं? आप यहां चुनाव लड़ रहे हैं। आपको नौकरियों और आर्थिक-सामाजिक न्याय पर बोलना चाहिए।

    लोकतंत्र सामूहिकता की चीज है- मनोज झा

    मनोज झा ने कहा कि इसपर मैं क्या कह सकता हूं, 'मुजरा जैसा शब्द बोलते हैं? आप कौन सी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? लोकतंत्र सामूहिकता की चीज है। इसके अलावा, मनोज झा ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले इंडी गठबंधन 1 जून को एक बैठक करेगा।

    एक जून को होगी इंडी गठबंधन की बैठक

    मनोज झा ने कहा कि बैठक में हम वोटों की गिनती से जुड़े हर बिंदु पर चर्चा करेंगे। अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी ने रविवार को एक सभा के दौरान कहा था कि पाकिस्तान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए प्राथनाएं की जा रही हैं। 

    पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए 'दुआ' की जा रही है। सीमा पार से जिहादी सपा और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, ये पार्टियां यहां 'वोट जिहाद' की अपील कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Pawan Singh : पीएम मोदी की सभा के बाद पवन सिंह ने कह दी दिल की बात, काराकाट में बोले- जब से मैं चुनाव लड़ने आया...

    ओडिशा में 1 जून से पहले हैवीवेट नेताओं का लगा रहेगा आना-जाना, 27 से 30 तक राहुल- खड़गे और मोदी- शाह करेंगे प्रचार