Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू-राबड़ी को शिवानंद ने दी सलाह- तेजप्रताप का मसला सुलझाएं, हो रही है जगहंसाई

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 10:05 PM (IST)

    राजद नेता शिवानंद तिवारी ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को सलाह दी है कि वो जल्द से जल्द तेजप्रताप के मसले को सुलझा लें। इससे जगहंसाई हो रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू-राबड़ी को शिवानंद ने दी सलाह- तेजप्रताप का मसला सुलझाएं, हो रही है जगहंसाई

     पटना, जेएनएन। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पहले पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी, फिर टिकट बंटवारे पर नाराजगी और अब सारण से ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने के तेजप्रताप के एलान ने राजद की मुश्किल बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे देखते हुए राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने लालू-राबड़ी को परिवार का झगड़ा जल्द-से-जल्द सुलझा लेने की सलाह दी है। उन्होंने तेजप्रताप यादव की नाराजगी पर कहा है कि यह पार्टी का मसला कम, परिवार का मसला ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को तो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, मगर इससे जग हंसाई जरूर हो रही है और इसका असर चुनावों पर भी पड़ सकता है। 

    आरजेडी उपाध्यक्ष नेता शिवानंद तिवारी ने उ लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से आग्रह किया है कि इस मामले को जल्दी सुलझा लिया जाए नहीं तो बाहर जग हंसाई हो रही है।

    वहीं, सीट बंटवारे पर शिवानंद ने कहा कि पार्टी ने सभी सीटों का अनाउंसमेंट तो कर दिया है, बस दो-तीन सीट रह गई है। साथ ही कहा कि जिस तरह से जहानाबाद और शिवहर सीट पर तेज प्रताप अपना विचार दे रहे थे, उसमें भी जहानाबाद पर एलान हो गया है।

    ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ तेजप्रताप के चुनाव लड़ने की घोषणा पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह ठीक बात नहीं है। लालू-राबड़ी को इस पर समय रहते ध्यान देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय की स्थिति ठीक नहीं है, वो भी इस सबसे परेशान होते होंगे।