Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस-राजद ने भाजपा से पूछा- आपके नेता दो जगहों से लड़ते थे चुनाव, वो डरपोक थे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 01 Apr 2019 11:50 PM (IST)

    कांग्रेस और राजद ने राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा से पूछा है कि क्या उनके नेता डरपोक थे कि दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस-राजद ने भाजपा से पूछा- आपके नेता दो जगहों से लड़ते थे चुनाव, वो डरपोक थे

    पटना, जेएनएन।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इस मामले पर कांग्रेस और राजद ने बाजपा पर पलटवार करते हुए पूछा है कि राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने पर आपको दर्द क्याों हो रहा? आपके लिए तो ये परंपरा रही है कि नेता दो जगह से चुनाव लड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेंज कसते हुए कहा कि दूसरों पर बोलने वाले पहले खुद अपनी गिरेबां में झांक लें। बीजेपी में तो दो जगहों से चुनाव लड़ने की परंपरा रही है। या उनके नेता पीएम नरेंद्र मोदी हों या फिर लालकृष्ण आडवाणी या फिर अटल बिहारी वाजपेयी, ये सभी दो-दो जगहों से चुनाव लड़ चुके हैं।

    प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़ने को उनका डर बताते हैं, ऐसे में बीजेपी के लोग यह बताएं कि उनके सारे नेता डरपोक ही थे क्या जो दो-दो जगहों से चुनाव लड़े थे?

    मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने यह मूर्खता वाला बयान दिया है और चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि दरअसल बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी की मजबूरी हैं, उनकी बदौलत पार्टी चुनाव जीतना चाहती है। एेसे में अब अमित शाह को यह भी अंदाजा हो गया है कि नीतीश कुमार किसी भी समय अपना पाला बदल सकते है।

    वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों को असली मुद्दों से भटकाने में लगे हैं और जो लोग राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल उठा रहे हैं वो पहले अपने गिरेबां में झांके। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2014 का दो जगहों से लड़ा था।