Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जानबूझकर सत्र को बाधित कर रहे हैं तेजस्वी यादव', बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:18 AM (IST)

    भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर विधानसभा सत्र में बाधा डालने और निराधार मुद्दों पर हंगामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने राजद से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या वे मृत मतदाताओं के पहचान पत्र चालू रखना चाहते हैं। सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी घुसपैठियों के मतदान अधिकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर लगाए गंभीर आरोप। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जानबूझकर सत्र को बाधित कर रहे हैं और निराधार मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतुराज ने राजद से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वे उन 20 लाख लोगों के इपिक को चालू रखना चाहते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

    उन्होंने ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की असली आपत्ति चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सत्यापन पर है।

    उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव घुसपैठियों के मतदान अधिकार को बचाने की बात कर रहे हैं और पहली अगस्त से शुरू होने वाली नए मतदाता बनाने की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने की फिराक में हैं।

    ऋतुराज ने कहा कि हम सब देखेंगे और आपके सामने आएगा कि सर्वाधिक नए मतदाता के आवेदन कहां लग रहे हैं, बिहार के किन जिलों में लग रहे हैं, किन लोगों के लग रहे हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और तेजस्वी यादव का घुसपैठियों का संरक्षण करने का ड्रामा सबके सामने आ जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Voter List Revision: 7 लाख फर्जी मतदाता और 20 लाख की हो चुकी मौत, वोटर लिस्ट पर EC का ताजा अपडेट