किसानों का 21 करोड़ लेकर भाग गया था यह राइस मिलर, हुआ गिरफ्तार
किसानों को 21 करोड़ रूपया लेकर फरार चल रहे मुजफ्फरपुर में मॉडल राइस मिल का मालिक तनीजउर्र रहमान आखिरकार ईओयू के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे पटना के डाकबंगला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पटना [जेएनएन]। किसानों के 21 करोड़ रुपये के गबन का आरोपी और मुजफ्फरपुर में मॉडल राइस मिल का मालिक तनीजउर्र रहमान आखिरकार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के हत्थे चढ़ गया। ईओयू की टीम ने तनीजउर्र रहमान को पटना के डाकबंगला चौराहे से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। ईओयू के अधिकारियों ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में तनीजउर्र रहमान की संपत्ति को ईओयू जब्त करेगा।
तनीजउर्र रहमान मूलरूप से पूर्वी चंपारण के चकिया थानाक्षेत्र के कानिया गांव का रहने वाला है। उसके राइस मिल ने वर्ष 2012 में पैक्स के माध्यम से किसानों से 21 करोड़ रुपये के धान की खरीद की थी। लेकिन जब किसानों को जब उनके धान की कीमत देने का समय आया तो तनीजउर्र रहमान फरार हो गया।
उसके खिलाफ विभिन्न पैक्सों और किसानों ने 7 अक्टूबर, 2012 को तुर्की थाना करोड़ों के गबन की प्राथमिकी (233/12) दर्ज कराई थी जिसे बाद में जांच के ईओयू को सौंप दिया गया। ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच तनीजउर्र रहमान ने दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।
यह भी पढ़ें: गर्मी से हैं परेशान! मात्र 350 रूपये खर्च कर हो जाइए कूल-कूल
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तनीजउर्र ने पटना हाइकोर्ट से कुछ समय के लिए सशर्त जमानत भी ले रखी थी। लेकिन समयावधि पूरी होने के बाद उसने न तो किसानों को उनके बकाए का भुगतान किया और न ही कोर्ट में समर्पण किया। वह वर्ष 2014 से ही भूमिगत चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।