Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राजस्व विभाग का हड़ताली संविदा कर्मियों को अल्टीमेटम, काम पर लौटे तो नहीं होगी कार्रवाई

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताली संविदा कर्मियों को 30 अगस्त तक काम पर लौटने का अंतिम मौका दिया है। हड़ताल में बर्खास्त कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दी जाएगी और न ही सेवा नियमितीकरण का कोई प्रावधान है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 383 बर्खास्त कर्मियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

    By Arun Ashesh Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    हड़ताली संविदा कर्मियों को अल्टीमेटम, 30 अगस्त तक लौटे तो नहीं होगी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताली संविदा कर्मियों को 30 अगस्त की शाम तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। उस समय तक लौट आते हैं तो उनके योगदान पर विचार किया जाएगा। उसके बाद यह अवसर नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, हड़ताल की अवधि में बर्खास्त किए गए संविदा कर्मियों को कोई राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने गुरुवार को यह भी साफ किया है कि सेवा नियमितीकरण या संविदा अवधि 60 वर्ष तक करने का कोई प्रावधान नहीं है।

    ऐसे किसी प्रस्ताव पर भी नहीं हो रहा है। अभी तक कुल 383 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त कर्मियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

    वहीं 2083 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के हड़ताल से लौट आने के बाद जिलों द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर उनके मामलों में पुनः विचार किया जा रहा है। विभिन्न पदों के 407 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी हड़ताल पर नहीं गए थे।