Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आठ हजार से अधिक पंचायतों में राजस्व शिविर स्थापित, आवेदन भूमि पोर्टल पर हो रहा अपलोड

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    राजस्व महा अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग जमीन के दस्तावेजों में सुधार के लिए यहां आ रहे हैं। विभागीय कर्मी लैपटाप और डोंगल के साथ मौजूद हैं। वे तुरंत आवेदनों की डिजिटल एंट्री कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका आवेदन बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जा रहा है।

    Hero Image
    आठ हजार से अधिक पंचायतों में राजस्व शिविर स्थापित

    राज्य ब्यूरो,पटना। राजस्व महा अभियान के तहत राज्य के आठ हजार से अधिक पंचायतों में शिविर स्थापित हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग जमीन के दस्तावेजों में सुधार के लिए यहां आ रहे हैं। विभागीय कर्मी लैपटाप और डोंगल के साथ मौजूद हैं। वे तुरंत आवेदनों की डिजिटल एंट्री कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका आवेदन बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदकों को उनके आवेदन पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी मिलती रहेगी। सभी पंचायतों में सात दिनों के अंतराल पर दो–दो शिविरों का आयोजन हो रहा है। शिविरों में जमीन से जुड़े चार प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं। इनमें जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को आनलाइन करना है।

    राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार शिविरों में पहले ही दिन से भीड़ उमड़ रही है। दूसरे दिन भी निर्धारित स्थलों पर शिविर का आयोजन समय से शुरू हुआ। यहां लोग अपनी समस्याओं का आवेदन साक्ष्य के साथ जमा कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। इस अवधि में अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।