Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट घोटाला : फर्जी आर्ट्स टॉपर रूबी राय गई जेल, कीर्ति होगी असली टॉपर

    By Kajal KumariEdited By: Kajal Kumari
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 06:50 PM (IST)

    इंटर आर्ट्स की नकली टॉपर रूबी राय जेल में हैं अब परीक्षा की टॉपर लिस्ट में बदलाव होगा। टॉपर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहने वाली कीर्ति को अब टॉपर घोषित किया जा सकता है।

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला के बाद अब इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉपर लिस्ट में बदलाव की बारी है। आर्ट्स की टॉपर रूबी राय का रिजल्ट रद हो गया है। दूसरे स्थान पर रहने वाली कीर्ति अब टॉपर घोषित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि पूरी समीक्षा के बाद ही नई टॉपर लिस्ट जारी होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने सचिव के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है।

    किशोर ने कहा कि बोर्ड टॉपरों के रिजल्ट की समीक्षा कराएगा। कमेटी में बिहार बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा, उप सचिव कामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं बोर्ड के पूर्व सचिव हसन वारिस को शामिल किया गया है। इंटर कला टॉपर रूबी राय, विज्ञान टॉपर सौरभ श्रेष्ठ तथा राहुल कुमार के रिजल्ट रद करने के बाद टॉपरों की सूची बदलना तय है लेकिन समीक्षा के बाद नई सूची जारी होगी।

    उधर, पुरानी टॉपर लिस्ट में नंबर दो पर रही खगडिय़ा की कीर्ति भारती को पूरा भरोसा है कि वह नई टॉपर होगी। वह शारदा गिरधारी महाविद्यालय महेशखूंट, खगडिय़ा की छात्रा है। आट्र्स की परीक्षा में 408 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर थी।

    उसका कहना है कि उसने अपना हक पा ही लिया। वह सोचती थी कि रूबी जरूर पढ़ाई में उससे अधिक मेधावी होगी। इस कारण उसने सूबे में टॉप किया है। लेकिन, मेधा घोटाले की खबर आने के बाद लगा कि उसे ही टॉपर होना चाहिए था।

    कीर्ति कहती है, उसे काफी गुस्सा आता था। कहती है, सिस्टम गलत था, तभी तो ऐसा हुआ। व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है। रिव्यू टेस्ट का नाम सुन कर उसे डर लगा था। टेस्ट के नाम पर वह थोड़ी सी नर्वस भी थी। लेकिन, उसने हिम्मत जुटाई और एक बार फिर से पूरी सिलेबस का रिवीजन किया। इस कारण उसने रिव्यू टेस्ट में सभी सवालों के जवाब दे दिए। अब उसके रिजल्ट का इंतजार है।