Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट स्कैम : कभी मजदूरी कर पालता था पेट, आज है करोड़ों का मालिक, जानिए

    By Kajal KumariEdited By: Kajal Kumari
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 11:15 PM (IST)

    वैशाली के भगवानपुर में गल्ले की दुकान पर मजदूरी करने वाले राजदेव राय और उसके बेटे बच्चों ने अमीर बनने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए। बच्चा राय ने शिक्षा व भूमि माफिया बन करोड़ों कमाए

    Hero Image

    पटना [सुनील राज]। बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला का सरगना बच्चा राय कभी एक दैनिक मजदूर का गरीब बेटा हुआ करता था। लेकिन, शातिर दिमाग के धनी बच्चा ने बिहार की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था की नब्ज पहचान ली और धीरे-धीरे शिक्षा व भूमि माफिया बन करोड़ों में खेलने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली के विशुन राय कॉलेज के इस प्राचार्य का कच्चा चिट्ठा खुलने लगा है। पुलिस को दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि उसने भूमि खरीद और हेराफेरी से करोड़ों कमाए। अब आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच करेगी।

    मजदूर थे बच्चा के पिता, अब करोड़पति है परिवार

    पुलिस सूत्रों के अनुसार वैशाली के भगवानपुर में गल्ले की दुकान पर मजदूरी करने वाले राजदेव राय और उसके बेटे बच्चा ने अमीर बनने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए। वैशाली गई एसआइटी टीम को इलाके के कुछ पुराने लोगों ने अपनी जमीन से जुड़े कई दस्तावेज दिखाए।

    इन दस्तावेजों को दिखाकर लोगों ने बताया कि कैसे फर्जी दस्तावेज बनाकर और डरा-धमकाकर बच्चा और उसके पिता राजदेव राय ने उनकी जमीन कब्जा ली। कुछ तो ऐसे कागज मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि जमीन किसी और के नाम से है, कब्जा बच्चा का है।

    प्राथमिक जांच में सबूत मिलने के बाद अब एसआइटी के प्रमुख पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भूमि संबंधी घपले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई से मदद लेने का प्रस्ताव तैयार किया है। पुलिस मुख्यालय ने इसकी पुष्टि की है कि आर्थिक अपराध ईकाई की जांच की तैयारी की जा रही है।