Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में रिलायंस जिओ की बल्ले-बल्ले, बीएसएनएल और एयरटेल के लिए भी ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

    Updated: Tue, 06 May 2025 07:33 PM (IST)

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़े के अनुसार बिहार में सबसे अधिक लाभ में रिलायंस जिओ दिख रहा है। जिओ के बिहार में एक महीने में चार लाख 64 हजार 257 नए मोबाइल कनेक्शन लिए गए। आंकड़ों के अनुसार भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल को नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    बिहार में रिलायंस जिओ को लाभ तो बीएसएनएल को नुकसान हुआ है।

    नलिनी रंजन, पटना। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने फरवरी 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार बीएसएनएल नुकसान में है। आंकड़ों में इस बार फाइव-जी फाइबर कनेक्शन के भी आंकड़े जारी किए गए हैं।

    सबसे अधिक लाभ जिओ को

    ट्राई के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक लाभ में रिलायंस जिओ दिख रहा है। जनवरी 2025 में बिहार में कुल 95,231,202 ग्राहक वायरलेस मोबाइल के थे। यह आंकड़ा फरवरी 2025 में बढ़कर 95695459 तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने में लाखों नए कनेक्शन जोड़े

    इससे बिहार में एक महीने में चार लाख 64 हजार 257 नए मोबाइल कनेक्शन लिए गए। कंपनियों के अनुसार आंकड़ों पर ध्यान दें, तो भारत संचार निगम लिमिटेड के पास जनवरी 2025 में 5972157 ग्राहक थे, जो फरवरी में घटकर 5782332 हो गए।

    बीएसएनएल को हुआ बड़ा नुकसान

    इससे बीएसएनएल को कुल एक लाख 89 हजार 825 ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। जिओ के जनवरी में 41054184 ग्राहक थे, जो फरवरी में बढ़कर 41361261 हो गए। इसने तीन लाख सात हजार 77 नए ग्राहक जोड़े।

    एयरटेल को भी हुआ फायदा

    एयरटेल ने दो लाख 22 हजार 712 ग्राहक जोड़ते हुए जनवरी के 40672414 के आंकड़ाें से बढ़ते हुए 40895126 तक पहुंच गया। बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार वह अपनी सेवा को लगातार बेहतर करने में जुटे है। जल्द ही गांव-गांव तक उनकी फोर-जी सेवा पहुंच जाएगी। इसके बाद इस वर्ष के अंत से फाइव-जी सेवा आरंभ किए जाएंगे।

    बीएसएनएल के 75 हजार है फाइबर केबल ग्राहक

    बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक हैं। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

    3000 हजार बीटीएस हो चुके हैं आन एयर

    बीएसएनएल की ओर से प्रदेश में फोर-जी सेवा को तेजी से कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में करीब पांच हजार बीटीएस लगने हैं। इसमें अब तक लगभग तीन हजार बीटीएस आन एयर हो चुके हैं, शेष को अगले तीन-चार महीने में आनएयर करने की कवायद की जा रही है। इसके बाद इन्ही बीटीएस को फाइव जी में अपग्रेड करने की योजना है।