Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Biogas Plant: मधुबनी में रिलायंस लगाएगा बायोगैस प्लांट, बियाडा ने 26 एकड़ जमीन की आवंटित

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    मधुबनी जिले के लोहट में रिलायंस 125 करोड़ रुपये के निवेश से बायोगैस प्लांट लगाएगा। बियाडा ने कंपनी को 26.60 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस परियोजना से 250 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा और हर साल 7875 मीट्रिक टन बायोगैस तथा 80 हजार मीट्रिक टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। इससे किसानों को लाभ होगा और राज्य सरकार के हरित औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    मधुबनी में रिलायंस लगाएगा बायोगैस प्लांट। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मधुबनी जिले के लोहट में रिलायंस बायोगैस प्लांट लगाएगा। बियाडा ने इसके लिए रिलांयंस को लोहट स्थित औद्योगिक क्षेत्र (फेज-1) में 26.60 एकड़ जमीन आवंटित की है।

    इस परियोजना में 125 करोड़ का निवेश की योजना है। प्लांट के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 250 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

    इस परियोजना के तहत हर वर्ष लगभग 7875 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस और 80 हजार मीट्रिक टन आर्गेनिक फर्टिलाइजर का उत्पादन किया जाएगा।

    इसका लाभ किसानों को मिलेगा, क्योंकि इस संयंत्र में कृषि अपशिष्ट का उपयोग कर न केवल स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा, बल्कि जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा।

    राज्य सरकार की ‘हरित औद्योगिक विकास’ की सोच को यह परियोजना मजबूती देगी।

    पातेपुर में तीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

    वहीं, दूसरी ओर पातेपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों के निर्माण कार्य का विधायक लखेंद्र पासवान ने शिलान्यास किया।

    प्रखंड के महथी धर्मचंद, बकाढ और हरलोचनपुर सुक्की में 28-28 लाख की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों का शिलान्यास हुआ।

    उन्होंने भवन निर्माण कार्य एजेंसी को इन स्थानों पर युद्ध स्तर पर कार्यारंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है।

    इस दौरान जिलाध्यक्ष अजबलाल साह, मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, जयलाल सहनी, इंद्रजीत सिंह, दिनेश साह, बिंदेश्वर राय, मुखिया शहजाद अहमद किदवई, मुखिया विनोद साहनी, पूर्व जिला पार्षद अजय सिंह, रामकुमार कुशवाहा, नाथू सिंह उपस्थित थे।

    वहीं, दयानंद सिंह, नागमणि सिंह, विजय साह, रंजीत रंजन, उमेश सिंह, पवन सिंह, बटुक सिंह, गोपाल साह, निरंजन पासवान, संजीव पासवान, मनोज साह, अरविंद राय, अजंत ठाकुर, अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय पासवान, अनिल पासवान, साधु साह, लक्ष्मी पासवान आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें