Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी नागरिक ने निभाई सनातन परंपरा, पटना के गंगा घाट पर पूरी की इतिहासकार की अंतिम इच्छा

    प्रसिद्ध अमेरिकी इतिहासकार रहे वाल्टर हाउजर और उनकी पत्नी रोजमेरी हाउजर की अस्थियां पटना के दीघा स्थित गंगा घाट पर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विसर्जित की गईं। उनके स्वजनों ने पटना के गंगा घाट पर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अस्थि का विसर्जन किया।

    By PRABHAT RANJANEdited By: Akshay PandeyUpdated: Thu, 26 Jun 2025 11:55 AM (IST)
    Hero Image

    वाल्टर हाउजर और उनकी पत्नी रोजमेरी हाउजर की अस्थि पटना के दीघा गंगा घाट में विसर्जित करते स्वजन। सौः स्वजन।

    जागरण संवाददादा, पटना। सनातन परंपरा को निभाने वाले भारत के साथ विदेशों में भी हैं। ऐसा ही गुरुवार को देखने को मिला। प्रसिद्ध अमेरिकी इतिहासकार रहे वाल्टर हाउजर और उनकी पत्नी रोजमेरी हाउजर की अस्थियां पटना के दीघा स्थित गंगा घाट पर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विसर्जित की गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थि विसर्जन के लिए हाउजर के पुत्र माइकल हाउजर, पुत्रवधू एलिजाबेथ हाउजर और पुत्री शीला हाउजर अमेरिका से पटना पहुंचे। हाउजर किसान आंदोलन और स्वामी सहजानंद सरस्वती पर शोध के लिए जाने जाते थे। उनका बिहार से गहरा लगाव था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, उनके परिवार ने यह कार्य संपन्न किया। 

     

    गंगा घाट पर आयोजित एक सादगीपूर्ण समारोह में, स्थानीय पंडितों के मार्गदर्शन में अस्थि विसर्जन किया गया। हाउजर ने अपने जीवनकाल में बिहार को अपना दूसरा घर माना और कई बार यहां की यात्रा की थी। बता दें कि वाल्टर हाउजर वाल्टर का निधन वर्ष 2019 में हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियां पटना में गंगा में विसर्जित की जाएं।