Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ में अच्छे नंबर के लिए फार्मूला का नियमित करें अभ्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jan 2019 10:45 PM (IST)

    मैथ के सवालों को हल करने के लिए फार्मूलों का नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है।

    मैथ में अच्छे नंबर के लिए फार्मूला का नियमित करें अभ्यास

    पटना। मैथ के सवालों को हल करने के लिए फार्मूलों का नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है। सभी फार्मूलों को याद करने का सबसे आसान उपाय है कि एक कॉपी पर उन्हें उतार लें और प्रतिदिन एक बार दोहराएं। इससे धीरे-धीरे सभी फार्मूले याद हो जाएंगे और आप सवालों को हल करने लगेंगे। मैथ से जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। जब सवाल बनने लगेंगे तो घबराहट स्वयं दूर हो जाएगी। ये बातें शुक्रवार को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित बोर्ड का बिगुल कार्यक्रम में एसवीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं गणित के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. एके नाग ने राज्यभर से परीक्षार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणित में वस्तुनिष्ठ सवालों को हल करने के लिए सही तरीका क्या हो सकता है। आयुष कुमार, डुमरांव

    गणित के सवालों को हल करने के लिए सबसे पहले फार्मूला का अभ्यास बहुत जरूरी है। आप उसका नियमित अभ्यास करें।

    मॉडल पेपर के सवालों को हल करने से लाभ होगा। ललन कुमार, बख्तियारपुर

    मॉडल पेपर के सवालों को हल करने से काफी लाभ होगा। इससे परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता चल जाएगा। सभी सवालों को हल करने से बहुत लाभ होगा। इससे गणित के प्रति भय दूर हो जाएगा।

    परीक्षा में किस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए? आकाश कुमार, आरा

    परीक्षा के दौरान मन को हमेशा शांत रखने की कोशिश करें। तनाव से बचना बहुत जरूरी है। तनाव में आने पर गलती होने का खतरा रहता है। मन शांत होने पर सभी सवाल बन जाएंगे। घबराने से नुकसान होगा।

    मॉडल पेपर के सवालों को हल करने के लिए कितना समय देना चाहिए। मनीष कुमार, वैशाली

    मॉडल पेपर के सवालों को वर्तमान में मात्र ढाई घंटे में हल करने की कोशिश करें। जहां भी समस्या हो, अपने शिक्षक से संपर्क करें।

    मैथ में अच्छा अंक लाने के लिए क्या करना चाहिए? आशुतोष कुमार, जंदाहा

    मैथ में अच्छा अंक लाने के लिए सभी सवालों को हल करना बहुत जरूरी है। आधी-अधूरी तैयारी करने से गणित में अच्छे अंक प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। इसके लिए फार्मूला पर पकड़ बहुत जरूरी है।

    मैथ में अनुमान से हमेशा कम अंक आता है? अमर कुमार, गया

    मैथ के सवालों को हल करने के उपरांत उस पर एक नजर जरूर डालें। सरसरी नजर डालने पर छोटी-छोटी गलतियां भी पकड़ में आ जाएंगी। उसे सुधार कर लेने से अच्छे अंक आएंगे। कुछ गलतियां छूट जाने के कारण ही परीक्षा में कम अंक आते हैं।

    परीक्षा में पहले हल्के सवालों को बनाना चाहिए या कठिन सवालों को। सत्यम कुमार, बख्तियारपुर, राज कुमार, मसौढ़ी, विनोद आनंद, आरा, रोहित कुमार, बक्सर

    परीक्षा में सबसे पहले हल्के सवालों को हल करने की कोशिश करें। उसके बाद कठिन सवालों को हल करें। इससे धीरे-धीरे सभी सवाल बन जाएंगे।