Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रहें तैयार: कैबिनेट सचिवालय में 1505 पदों पर बहाली के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Nov 2019 10:16 PM (IST)

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कैबिनेट सचिवालय विभाग में 1505 पदों पर बहाली के लिए मंगलवार के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संबंधित जानकारी विभाग के वेबसाइट पर है।

    रहें तैयार: कैबिनेट सचिवालय में 1505 पदों पर बहाली के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू

    पटना, जेएनएन। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) कैबिनेट सचिवालय विभाग (उर्दू निदेशालय) में तीन श्रेणी के कुल 1505 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से स्वीकार करेगा। रजिस्ट्रेशन, शुल्क और आवेदन के लिए लिंक आयोग की वेबसाइट (www.bssc.bih.nic.in) पर पांच नवंबर को उपलब्ध करा दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे, जबकि ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से चार दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों श्रेणी के पदों पर महिला अभ्यर्थियों को 35 फीसद क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि राजभाषा सहायक (उर्दू) के कुल नौ सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए तीन अनुसूचित जाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए दो-दो, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक-एक सीट निर्धारित है।

    महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य, एससी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में एक-एक सीटें निर्धारित हैं। आवेदन के लिए उर्दू में स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उर्दू अनुवादक के 202 पदों में महिलाओं के लिए 68 पद चिह्नित हैं।

    इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 81, अनुसूचित जाति के लिए 32, एसटी के लिए दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 24, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए छह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 20 सीटों निर्धारित हैं। सबसे अधिक 1294 पद सहायक उर्दू अनुवादक के हैं। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को इंटर या समकक्ष में उर्दू विषय में कम से कम 100 अंका की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

    सामान्य के लिए 518, अनुसूचित जाति के लिए 207, अनुसूचित जनजाति के लिए 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 233, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 39 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 129 पद चिह्नित हैं। इसके अलावा फर्जी नाम और पता के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।