Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पहली बार ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण, नगरपालिका चुनाव को नौ हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:46 PM (IST)

    राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने बताया कि अब तक 1600 मतदाताओं (9.76 प्रतिशत) ने छह नगरपालिकाओं में होने वाले आम निर्वाचन के लिए ई-वोटिंग हेतु आवेदन किया है। राज्य में पहली बार ई-वोटिंग के लिए मतदाता पंजीकरण करा रहे हैं। अभी तक नौ हजार मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं।

    Hero Image
    राज्य में वोटिंग के लिए मतदाता पंजीकरण करा रहे। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में पहली बार ई-वोटिंग के लिए मतदाता पंजीकरण करा रहे हैं। अभी तक नौ हजार मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 1600 मतदाताओं (9.76 प्रतिशत) ने छह नगरपालिकाओं में होने वाले आम निर्वाचन के लिए ई-वोटिंग हेतु आवेदन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्षित संख्या 50200 निर्धारित 

    7400 मतदाता (21.89 प्रतिशत) उप चुनाव में ई-वोटिंग करना चाहते हैं। राज्य निर्वाचन विभाग ने नगरपालिका आम चुनाव और उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए मतदाताओं की लक्षित संख्या 50200 निर्धारित की है। छह नगरपालिकाओं में आम चुनाव हो रहा है। उसके लिए 16400 मतदाता ई-वोटिंग के लिए लक्षित है। उप चुनाव वाली नगरपालिकाओं में यह लक्ष्य 33800 मतदाताओं का है। 

    पंजीकरण की अंतिम तिथियां 

    राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगरपालिका आम चुनाव में ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 जून है। नगरपालिका उप चुनाव में ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है। प्रत्येक बूथ पर 100 मतदाताओं को ई-वोटिंग की सुविधा दिए जाने का लक्ष्य है।

    पंजीकरण का उचित माध्यम

    ई-वोटिंग के लिए ‘ईवोटिंग एसइसीबीएचआर एप’ या गूगल प्ले-स्टोर से ई-वोटिंग (एसइसीबिहार) एप को डाउनलोड करके पंजीकरण कराया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम दो मतदाता पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की सुविधा हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी उपलब्ध है।