Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Recruitment 2024: रेलवे में 11558 पदों पर भर्ती, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक करें आवेदन; ये रहा Apply Link

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:01 PM (IST)

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत विभिन्न जोन में कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी व टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।

    Hero Image
    आरआरबी एनटीपीसी के तहत 11,558 पदों पर करेगी नियुक्ति, 14 सितंबर से 13 अक्तूबर तक

    जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत विभिन्न जोन में कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसमें इंटर के लिए कुल 3,445 पदों पर एवं स्नातक पास 8,113 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से आरंभ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पात्रता के अनुसार, आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

    कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी व टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इंटर वाले पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी। अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है, तो आप ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

    आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी. परीक्षा शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये और आरक्षित श्रेणियों जैसे पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये होगा।

    इंटर वाले पद

    • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
    • अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट): 361 पद
    • ट्रेन क्लर्क: 72 पद
    • वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद

    ग्रेजुएट पोस्ट

    • गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144 पद
    • मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
    • वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 732 पद
    • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद
    • स्टेशन मास्टर: 994 पद