Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Patna Placement 2020: कोरोना संक्रमण के दौर में बना रिकॉर्ड, IIT पटना के तीन छात्रों को 59 लाख का पैकेज

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 10:38 AM (IST)

    आइआइटी पटना ने कोरोना संक्रमण काल में भी अधिकतम और औसत पैकेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तीन छात्रों को जपानी कंपनी ने 59-59 लाख का ऑफर दिया है।

    IIT Patna Placement 2020: कोरोना संक्रमण के दौर में बना रिकॉर्ड, IIT पटना के तीन छात्रों को 59 लाख का पैकेज

    पटना, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), पटना ने कोरोना संक्रमण काल में भी अधिकतम और औसत पैकेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल अधिकतम 38 लाख का पैकेज पटना के ही छात्र को मिला था। इस बार जापान की कंपनी राकुटिन ने एमटेक के अविनाश सिंह, निधि ठाकुर व राजीव रोशन को 59-59 लाख का ऑफर दिया है। तीनों कंपनी में योगदान भी दे दिया है। बीटेक के सौरभ को माइक्रोसॉफ्ट ने 40 लाख का ऑफर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार कैंपस प्लेसमेंट में 12 फीसद का इजाफा

    प्रबंधन के अनुसार सत्र 2019-20 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार कैंपस प्लेसमेंट में 12 फीसद का इजाफा हुआ है। बीटेक में 94.35 फीसद व एमटेक में 62.50 फीसद प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट नहीं होने वाले छात्रों ने प्रक्रिया में खुद को शामिल ही नहीं किया। वे शोध व आगे की पढ़ाई के कारण प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। एमटेक में 30 फीसद का ग्रोथ है। बीटेक व एमटेक को मिलाकर ओवरऑल 83.51 फीसद प्लेसमेंट हुआ है।

    इस बार 111 से अधिक कंपनियां हुईं शामिल

    आइआइटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के इंचार्ज डॉ. कृपाशंकर सिंह ने बताया, कोविड-19 के कारण इस बार प्लेसमेंट उम्मीद से बेहतर हुआ है। बहुराष्ट्रीय कंपनी यहां के छात्रों को काफी पसंद कर रही हैं। इस बार 111 से अधिक कंपनियां शामिल प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुईं। पिछले साल 95 कंपनियां शामिल हुई थीं।

    फाइनल ईयर के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ प्रारंभ :

    फाइनल ईयर के छात्रों का प्लेसमेंट प्रारंभ हो गया है। अब तक तीन कंपनियों ने छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट का ऑफर दिया है। पीएसयू में एचपीसीएल व आइओसीएल भी अच्छे ऑफर दे रही हैं। प्रबंधन के अनुसार अभी कई चरण में प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आएंगी। छात्रों को कई कंपनियों से ऑफर मिलते हैं। जापान, जर्मनी, इंग्लैंड और यूएसए की कंपनियां यहां के छात्रों के प्लेसमेंट में ज्यादा रुचि दिखाती है। पिछले साल गूगल, राकुटिन, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, कोडनेशन, डायरेक्ट आइ, अमेजोन इंडिया ने अच्छे पैकेज दिए थे।