Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस को अफवाह की आशंका

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:33 PM (IST)

    मंगलवार को पटना पुलिस को राजभवन से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। ये धमकी पुलिस को ई-मेल के माध्यम से मिली। इसकी जानकारी मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एंटी-सबोटेज जांच शुरू कर दी गई और बम निरोधक दस्ते ने राजभवन की जांच की। हालांकि राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: राजधानी पुलिस के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब मंगलवार को ई-मेल के माध्यम से राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एंटी-सबोटेज जांच शुरू कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम निरोधक दस्ते ने राजभवन के कोने-कोने की जांच की, लेकिन इस दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक अथवा संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला। हालांकि, राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे जुड़े मार्गों पर चौकसी बरती जा रही है। वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।

    सिटी एपसी ने ये बताया

    सिटी एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह सूचना अफवाह प्रतीत होती है। इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी की गई है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे राजभवन को ई-मेल प्राप्त हुआ था।

    इसमें लिखा था कि राज्यपाल के कार्यालय कक्ष और वहां संचालित दूसरे विभागों के कार्यालय में बम रखे गए हैं। इसके बाद राजभवन के सुरक्षा प्रभारी ने चौकसी बढ़ा दी। आगंतुकों को अंदर आने से रोक दिया गया।

    जमीन के अंदर किया परीक्षण

    डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची। एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से कार्यालय में रखे छोटे से छोटे सामान की जांच की जाने लगी। डीएसएमडी (डीप सर्च मेटल डिटेक्टर) से जमीन के अंदर परीक्षण किया गया।

    विस्फोटक नहीं होने को लेकर जांच टीम जब पूरी तरह आश्वस्त हो गई, तब कार्यालय की कार्रवाई शुरू हुई। इधर, साइबर थाने में प्राथमिकी कर तेज-तर्रार इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस पता लगा रही है कि किस आइपी एड्रेस से ई-मेल भेजा गया था।

    सर्विस प्रोवाइडर से किया संपर्क

    जिस ई-मेल आइडी से बम रखे होने की सूचना दी गई थी, उसके यूजर के बारे में जानकारी लेने के लिए सर्विस प्रोवाइडर से भी संपर्क किया गया है।

    यह भी पता लगाया जा रहा है कि ई-मेल यूजर का कोई वैकल्पिक आईडी भी है या नहीं? तकनीकी जांच प्रारंभ कर आरोपित को दबोचने की तैयारी की जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Crime News: शादी का झांसा देकर मुंहबोली मौसी से किया गंदा काम, लड़की के घरवालों को भी पीटा

    PMCH अस्पताल में बड़ी लापरवाही आई सामने! जूनियर डॉक्टर ने ही कर दी स्टोन की सर्जरी, महिला की हुई मौत