बिहार में राशन कार्ड के लिए करें आनलाइन आवेदन, 30 दिन में हो जाएगा आपका काम
Bihar Ration Card News बिहार में गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड को आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दिया आवेदनों को 30 दिनों के अंदर निबटाने का निर्देश अब नहीं करनी होगी भागदौड़

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के वैसे गरीब परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है, वे आनलाइन आवेदन देकर एसडीओ कार्यालय से राशन बनवा सकते हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नए राशन कार्ड बनना शुरू कर दिया है। इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि नया राशन कार्ड 30 दिनों के अंदर बनाकर उपलब्ध कराएं। इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
राशन कार्ड के जरूरी दस्तावेज
आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदन के साथ आधार कार्ड, स्थायी पता, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। आवेदन प्रपत्र को भरने में यह ध्यान देना आवश्यक है कि आवेदक का नाम, पिता/ पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि स्पष्ट हो। प्रपत्र में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण देना आवश्यक है। आनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर से किया जा सकता है।
अब तक 46.61 लाख नए राशन कार्ड निर्गत
विभाग की ओर से मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक 46.61 लाख नया राशन कार्ड जारी किया है। सर्वाधिक राशन कार्ड अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक बनाए गए हैं। राज्य में 1.82 करोड़ राशन कार्डधारी हैं। इसमें 8.84 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें से 7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का संग्रह किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।