Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामविलास का तंज- मायावती का इस्तीफा अंगुली काट शहीद होने जैसा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 10:25 PM (IST)

    लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मायावती द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने को नाटक करार दिया है। कहा कि मायावती सिर्फ नौटंकी कर रही हैं।

    रामविलास का तंज- मायावती का इस्तीफा अंगुली काट शहीद होने जैसा

     पटना [राज्य ब्यूरो]। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने को नाटक करार दिया है। कहा कि मायावती के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में ही बहुत ऐसी दलित उत्पीडऩ की घटनाएं हुईं जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दलित उत्पीडऩ को लेकर राज्यसभा से इस्तीफा देना अंगुली काटकर शहीद होने का नाटक जैसा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मायावती के सत्ता में रहने के दौरान मेरठ के शेरगढ़ी में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस द्वारा तोड़ दिया गया था। विरोध करने पर पुलिस ने दलितों पर फायरिंग कर दी थी।

     

    मामले में ऋषिपाल और बिट्टू नामक दलित युवक की मौत हो गई थी। उस समय मायावती ने पुलिस का बचाव किया था। 1996 में मेरठ के हस्तिनापुर थाना में छह दलितों की हत्या कर दी गई थी। उस समय मायावती ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। 

     

    यह भी पढ़ें: महागठबंधन में महाभारत: जानिए, कैसे बीते तल्खियों के वो 11 दिन

     

    उन्होंने कहा कि बसपा के शासनकाल में उत्तरप्रदेश में दलितों पर सबसे ज्यादा जुल्म और अत्याचार हुए। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के दलितों ने मायावती को रिजेक्ट कर दिया जिससे मायावती घबरा गई हैं।

     

    यह भी पढ़ें: जानिए बिहार से कितने वोट मिले देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को