रामविलास पासवान ने कहा, नसबंदी और नोटबंदी अलग बात है भाई !
रामविलास पासवान ने कहा है कि नोटबंदी की तुलना नसबंदी से की ही नहीं जा सकती दोनों दो विषय हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश भी अब लालू की ही भाषा बोलने लगे हैं।
पटना [जेएनएन]। लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने नोटबंदी की तुलना नसबंदी से किए जाने को गलत बताते हुए कहा कि इन दोनों विषयों की तुलना कहीं से न तो सही है और न ही जायज।
नोटबंदी के मसले पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के विरोध संबंधी खबरों को सुनकर लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इसे नकारते हुए कहा है कि चंद्रबाबू नायडू ने इसका विरोध नहीं किया है।
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में मामले को लेकर एक कमिटी भी बनी है जिसमें उन्होंने केवल कुछ सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।उन्होंने लोगों को 30 तारीख तक इन्तजार करने को भी कहा।
रामविलास पासवान ने नोटबंदी के विरोध में उठ रहे जदयू के सुर को लेकर भी सीएम नीतीश पर निशाना साधा।निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश लालू यादव के बलबूते चल रहे हैं चूंकि राजद नोट बंदी के विरोध में है इसलिए नीतीश कुमार भी लालू के लाइन लेने पर अपना रास्ता निकाल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।