Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami 2024: पटना में 54 स्थानों से निकलेगी शोभा यात्रा; ये दिग्गज नेता होंगे शामिल; भारी संख्यों में पुलिस तैनात

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 11:13 AM (IST)

    Bihar News Today रामनवमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में 54 स्थानों पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी है। ये शोभायात्रा डाकबंगला तक पहुंचेगी। वहीं इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। डाकबंगला पर मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रामकृपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुखमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    बिहार में रामनवमी पर निकलेगी 54 शोभायात्रा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार की  राजधानी राममय हो गई है। रामनवमी के अवसर पर शहर के 54 स्थानों से धूमधाम के साथ शोभा यात्रा निकलेगी, उसमें स्थानीय कलाकारों के साथ झारखंड, ओडीसा, छत्तीसगढ़ तथा बंगाल के कलाकार शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी यात्रा का डाकबंगला चौराहे पर भव्य स्वागत किया जाएगा

    सभी यात्रा का डाकबंगला चौराहे पर भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक सह नगर विकास एवं आवास मंत्री नीतिन नवीन और समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी।

    वहीं नितिन नवीन ने कहा कि पटना के सभी सड़कों पर हजारों की संख्या में श्रीराम ध्वज लगाए गए है। आकर्षक तोरण द्वार तथा मनमोहक प्रकाश की व्यवस्था एवं एलइडी स्क्रीन डाकबंगला के आसपास लगायी गयी है। मंच के पास अयोध्या के श्रीरामलला के भव्य मंदिर की विशाल प्रतिकृति भी पटना वासियों के आकर्षण का केंद्र होगी।

    अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत होनेवाली इस वर्ष की रामनवमी कई मायनों में विशेष है। लोगो में अपने आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति आस्था और गहरी हुई है।

    मुख्य कार्यरक्रम में ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

    डाकबंगला पर मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुखमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी समेत प्रदेश भाजपा के कई नेता एवं विशिष्ट तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

    अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू ने कहा कि पूरे पटना में रामनवमी पर माहौल भक्तिमय रहेगा तथा लाखों की संख्या में रामभक्त अपने घरों से निकल कर जहां एक ओर महावीर मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तो वही दूसरी ओर मनमोहक झांकियों तथा शोभायात्राओं का भी आनंद लें सकेंगे।

    इस प्रेस वार्ता में श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के राजेश जैन, संतलाल राय, गोपाल कृष्ण, सुजॉय सौरभ, नितिन अभिषेक,मुकेश जैन आदि सदस्य भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: ओवैसी कर रहे थे रैली, इधर बिहार में कांग्रेस ने कर दी सेंधमारी; इस नेता ने AIMIM का छोड़ा साथ

    Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां