Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshabandhan special: डाकघरों में राखी के लिए विशेष व्यवस्था, 10,000 वाटरप्रूफ लिफाफों का स्टाक तैयार

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    पटना के प्रधान डाकघर में राखी डिलीवरी के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। यहां 10 रुपये की कीमत पर वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध है। बाक्स के माध्यम से राखी मिठाई कुमकुम और पूजा सामग्री भेजी जा सकती है।पटना डाक विभाग ने 10000 वाटरप्रूफ लिफाफों का स्टाक तैयार किया है। उप-डाकघरों में भी लिफाफें उपलब्ध है।

    Hero Image
    रक्षाबंधन को लेकर डाकघरों में राखी के लिए विशेष व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, पटना। रक्षाबंधन का पावन पर्व नौ अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग ने पटना और बिहार के अन्य डाकघरों में राखियों को समय पर और सुरक्षित पहुंचाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए, राखियों को नमी से बचाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के प्रधान डाकघर में राखी डिलीवरी के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं। यहां 10 रुपये की कीमत पर वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध है। बाक्स के माध्यम से राखी, मिठाई, कुमकुम और पूजा सामग्री भेजी जा सकती है। पटना डाक विभाग ने 10,000 वाटरप्रूफ लिफाफों का स्टाक तैयार किया है। उप-डाकघरों में भी लिफाफें उपलब्ध है।

    मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में केवल राखी डाक के लिए अलग से काउंटर खोले गए हैं। स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक के जरिए राखियों की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। पटना के डाक विभाग अधिकारियों के अनुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिल्ली व मुबंई में 24 घंटे में राखी पहुंच जाएगा।

    बिहार में भी 24 घंटे में राखी पहुंचाने का समय रखा गया है। विदेशों में 3 से 6 दिन में डिलीवरी का लक्ष्य है। डाक विभाग की यह पहल बहनों की भावनाओं को उनके भाइयों तक समय पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह व्यवस्था रक्षाबंधन को और भी विशेष बनाएगी।

        ये है सुविधाएं

    • वाटरप्रूफ लिफाफे : डाक विभाग ने राखियों को बारिश से बचाने के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की है। ये लिफाफे राखियों को सुरक्षित रखते हैं और सभी डाकघरों में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 10 रुपये है।
    • समय पर डिलीवरी: पटना जीपीओ बिहार में समय पर चिट्ठी और पार्सल डिलीवरी में पहले स्थान पर है, जहां 80 प्रतिशत पार्सल निर्धारित समय पर पहुंचाए जाते हैं।
    • विशेष काउंटर : पटना जीपीओ में राखी भेजने के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं, जो सुबह से शाम तक संचालित होंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि राखियां समय पर भेजी जाएं।
    • ट्रैकिंग सुविधा: स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई राखियों को ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध है। रसीद पर दिए गए 13 अंकों के ट्रैकिंग नंबर से इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या ऐप के जरिए डिलीवरी स्टेटस चेक किया जा सकता है।