राज्यसभा चुनाव: राजद प्रत्याशी मनोज झा और संजय यादव ने किया नामांकन, लालू-राबड़ी भी रहे मौजूद
राजद प्रत्याशी प्रो. मनोज झा एवं संजय यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तेज प्रताप यादव पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव आलोक कुमार मेहता समेत दूसरे कई अन्य नेता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं संजय यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा सचिव के समक्ष दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
राजद के इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ ही पार्टी के दूसरे कई नेता उपस्थित रहे। मनोज झा राजद के वैसे उम्मीदवार हैं जो दूसरी बार राज्यसभा का अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे।
#Bihar में #RJD के राज्यसभा के उम्मीदवारों मनोज झा और संजय यादव ने नामांकन किया। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी रहे मौजूद।#BiharPolitics #RajyaSabhaElections #RajyaSabha @manojkjhadu @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi #ManojJha #SanjayYadav pic.twitter.com/AhES6cgfHo
— Yogesh Sahu (@ysaha951) February 15, 2024
मूल रूप से प्रोफेसर मनोज झा इसके पूर्व 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। दूसरे प्रत्याशी संजय यादव पहली बार राज्यसभा जा रहे हैं। हरियाणा निवासी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मित्र संजय यादव को अशफाक करीम का टिकट काटकर राजद के टिकट पर राज्यसभा भेजा गया है। इन दोनों राजद नेताओं का कार्यकाल छह वर्ष यानी 2030 तक रहेगा।
नामांकन के दौरान लालू प्रसाद, राबड़ी देवी के साथ ही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता समेत दूसरे कई अन्य नेता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी की ओर से दो युवाओं को राज्यसभा भेजे जाने का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, एजाज अहमद के साथ ही उदय नारायण चौधरी, रणविजय साहू, श्याम रजक ने कहा कि लालू प्रसाद एवं युवाओं के प्रति मजबूत संकल्पों के साथ बेहतर सोच रखने वाले नेतृत्वकर्ता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दोनों उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इससे पार्टी को काफी फायदा होगा और इससे युवाओं के बीच कार्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।