Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने बिहार के लिए पहली बार उठाया ये बड़ा कदम, आपको मिलेगा 'रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम' का लाभ

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी भी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि अगले दो महीनों में देशभर से बिहार की ओर 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    रेलवे ने बिहार के लिए एक बड़ा कदम उठाया

    डिजिटल डेस्क, पटना। रेलवे ने बिहार के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें यात्रियों को "राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम" जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस स्कीम के तहत, यात्री रिटर्न जर्नी पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि यह स्कीम विशेष रूप से बिहार के लिए शुरू की गई है, लेकिन भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस योजना को लागू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे पटना में रिंग रेल सेवा की शुरूआत करेगी। साथ ही दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी भी की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि अगले दो महीनों में देशभर से बिहार की ओर 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। अश्विनी वैष्णव जब यह घोषणा कर रहे थे तब रेल भवन में उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा और सांसद डा. संजय जायसवाल मौजूद थे।

    राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम की विशेषताएं

    • यात्री सुविधा: इस स्कीम का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और उनकी यात्रा को अधिक आरामदायक बनाना है।
    • डिस्काउंट: यात्री रिटर्न जर्नी पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा की लागत कम हो जाती है।
    • विकल्‍प योजना: इस योजना के तहत, यात्री को वेटिंग लिस्ट में होने पर भी यात्रा करने का अवसर मिलता है।
    • अन्य सुविधाएं: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य कदम भी उठाए हैं, जैसे कि ट्रेनों में स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार करना।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

    • रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम: रेल मंत्री ने बताया कि इस बार पहली बार ‘रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम’ भी प्रयोग के तौर पर लागू की जा रही है। इसके तहत यात्री यदि 13 से 26 अक्टूबर के बीच आगे की यात्रा करेंगे और 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच वापसी करेंगे तो रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
    • नई ट्रेनें: गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।
    • बुद्ध सर्किट ट्रेन: भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन शुरू होगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा तक जाएगी।
    • वंदे भारत एक्सप्रेस: सीमांचल क्षेत्र को राजधानी से जोड़ने के लिए पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी।
    • रिंग रेलवे: पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनाया जाएगा, जबकि सुल्तानगंज को देवघर से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन का निर्माण होगा।
    • अन्य परियोजनाएं: लौकहा में नया वाशिंग पिट बनेगा और बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज और अंडरपास तैयार किए जाएंगे।