Move to Jagran APP

Train News: रेलवे ने जारी की नई समय सारणी, पांच सवारी गाड़ियां एक्सप्रेस में परिवर्तित

Indian Railway News रेलवे ने जयनगर से भागलपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पुरानी पांच सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला किया गया है। कई ट्रेनों को विस्तार भी दिया गया है।

By JagranEdited By: Akshay PandeyPublished: Thu, 29 Sep 2022 10:47 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 10:47 AM (IST)
Train News: रेलवे ने जारी की नई समय सारणी, पांच सवारी गाड़ियां एक्सप्रेस में परिवर्तित
रेलवे ने नई समय सारिणी जारी की है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना ः पूर्व मध्य रेल की ओर से पहली अक्टूबर से नई समय सारणी की घोषणा कर दी गई है। नई समय सारणी में जहां जयनगर से भागलपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं पुरानी पांच सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को विस्तार भी दिया गया है। 

prime article banner

नई ट्रेनें : 

- 15553/15554 जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

 पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन:

- 53345/53346 चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर का 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस के रूप में।

-55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर का 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस के रूप में ।

- 63208/63211 पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर का 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के रूप में।

- 63227/63228 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर का गाड़ी संख्या 13209/13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना एक्सप्रेस के रूप में ।

- 75215/75216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर का 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में।

मार्ग विस्तार 

-13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार डेहरी आन सोन तक ।

- 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का मार्ग विस्तार जयनगर तक ।

- 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बरौनी तक (19039/19040 को विलय करते हुए)।

मेल/एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन 

-15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन ।

-15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन ।

 मार्ग परिवर्तन:

- 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते ।

-13349/13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वाया गढ़वा लिंक के रास्ते ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK