Move to Jagran APP

पटना-जसीडीह समेत तीन सवारी गाड़ियां बनीं एक्सप्रेस, छोटे स्टेशनों पर स्टापेज नहीं, देना होगा अधिक किराया

Railway Train News रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से जसीडीह तक चलने वाली 03266-65 पटना-जसीडीह-पटना सवारी गाड़ी 03215-03216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एवं 03229-03230 पटना-डीडीयू-पटना स्पेशल सवारी गाड़ियों को स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 07:48 PM (IST)
तीन सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस बनाया गया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना। Railway Train News लंबी दूरी की सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस बनाकर इसकी गति को बढ़ाते हुए ठहराव को कम करने की कोशिश की जा रही है। इससे इन ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इसी क्रम में पटना से जसीडीह तक चलने वाली 03266-65 पटना-जसीडीह-पटना सवारी गाड़ी, 03215-03216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एवं 03229-03230 पटना-डीडीयू-पटना स्पेशल सवारी गाड़ियों को स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन ट्रेनों का समय-सारणी व ठहराव पहले की भांति ही रखा गया है।

loksabha election banner

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो, पटना जंक्शन से यह ट्रेन 8.55 बजे खुलेगी और राजेंद्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग, पटना साहिब, दीदारगंज, बंकाघाट,फतुहा, बुद्धदेवचक, हरदासबीघा, खुसरुपुर, मंझौली, करौटा, सालिमपुर, टेकाबीघा, बख्तियारपुर, जयप्रकाश महुली, अथमलगोला, अछुआरा, बाढ़,शहरी, रैली, लेमुआबाद, पुनारख, मोर, बरहपुर, शिवनार, मोकामा, टाल, हथिदह, रामपुर डुमरा, बड़हिया, गंगा सराय, डुमरी, मनकट्ठा,लखसीसराय, किउल, बंसीपुर, मननपुर, भलुई, जमुई, चौरा, गिद्धौर, झाझा, नरगंजो, सिमुलतला होते हुए 16.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी। इसी तरह जसीडीह से यह ट्रेन 16.25 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर होते हुए रात में 12.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 03229 पटना डीडीयू पटना जंक्शन से सुबह 7.40 बजे खुलकर 14.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 14.35 बजे डीडीयू से खुलकर 21.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। बीच में सभी स्टेशनों पर रुकते आएगी।

एक अक्टूबर से किया जाएगा तीनों ट्रेनों का परिचालन

इसी तरह 03215 रक्सौल दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से सुबह 6 बजे खुलकर छौरादानो, घोड़ासहन, कुंदवाचैनपुर, बैरगनिया, सीतामढ़ी, डूमरा, न्यू रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए 13.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन पाटलिपुत्र तक ही चलेगी। वापसी में यह 03216 बनकर पाटलिपुत्र से ही 14.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए 21.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। तीनों ही ट्रेनों का परिचालन एक अक्टूबर से किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.