Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: रेलवे चला रहा है खास ऑपरेशन, भूलकर भी ट्रेन में ना करें ये गलती; 522 लोगों पर हुआ एक्शन

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:09 AM (IST)

    रेलवे इन दिनों सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है। रेलवे ने चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन समय पालन शुरू किया है जिसमें 522 लोग पकड़े गए। महिला सुरक्षा अभियान में 1588 पुरुष यात्री महिला डिब्बों में मिले। रेलवे का उद्देश्य ट्रेनों को समय पर चलाना है। चेन पुलिंग से यात्रियों को परेशानी होती है। महिला सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है।

    Hero Image
    ट्रेनों के चेन पुलिंग करने वाले 522 लोग दबोचे गए

    जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे आजकल ट्रेन चेन पुलिंग करने वाले लोगों को लेकर काफी सख्त हो गया है। इसके लिए रेलवे की ओर से ऑपरेशन समय पालन चलाया जा रहा है।

    इस आपरेशन के दौरान 522 लोगों को दबोचा गया है। वहीं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान के तहत 1,588 पुरुष यात्रियों को महिला डिब्बे से पकड़ा गया।

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र का कहना है कि आपरेशन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को समय पर मंजिल तक पहुंचाना।

    कई लोग चेन पुलिंग कर ट्रेनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ता है।

    महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही

    इसके मद्देनजर रेलवे ने आगे ऑपरेशन समय पालन चलाने का निर्णय लिया है ताकि ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह के अवरोध पैदा नहीं हो।

    वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है। महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में पुरुषों का प्रवेश सख्त मना है।

    इसके बावजूद कुछ लोग महिला डिब्बे में प्रवेश कर जा रहे हैं, उन पर नियंत्रण के लिए रेलवे की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। ऑपरेशन समय पालन अभियान महिला सुरक्षा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें