Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, पटना के लिए 5981 पद के लिए करें एेसे करें अप्लाई

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न बंपर वैकेंसी निकाली है और पटना बोर्ड के लिए 5981 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन अ़ानलाइन करना होगा। जानिए कैसे करें आवेदन .....

    By Kajal KumariEdited By: Updated: Tue, 13 Feb 2018 07:34 PM (IST)
    रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, पटना के लिए 5981 पद के लिए करें एेसे करें अप्लाई

    पटना [जेएनएन]। रेलवे भर्ती बोर्ड के विभिन्न बोर्ड ने लेवल-1 (सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स) के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है और  बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 62,907 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इसमें अनारक्षित 31,889 पद है। वहीं पटना बोर्ड में 5981 पद के लिए चयन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -कुल वैकेंसी में 12,445 भूतपूर्व सैनिक और इतना ही पद रेलवे स्थापना में प्रशिक्षित अप्रेंटिस के लिए है।

    -आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

    -लेवल-1 पदों के लिए होगी बहाली

    -12 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

    -अभ्यर्थी अपने लिए चुने भर्ती बोर्ड में सिर्फ एक पद पर कर सकेंगे आवेदन

    -आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है

    -अभ्यर्थी अपने लिए चुने रेलवे भर्ती बोर्ड में सिर्फ एक ही पद के लिए ही आवेदन कर सकता है

    -वैकेंसी सूचना केंद्रीयकृत रोजगार सूचना(सीईएन) के तहत जारी की गई है

    - हेल्पर (विभिन्न तरह वर्ग), हॉस्पिटल अटेंडेंट, सहायक प्वाइंट्समैन, गेटमैन, पोर्टर, हमाल, स्वीपर सह पोर्टर आदि के लिए बहाली की जाएगी। लेकिन इन पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होगी।

    -परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान किया गया है।

    -सबसे ज्यादा वैकेंसी चंडीगढ़ बोर्ड के तहत 7832 है।

    जिन बोर्ड के लिए वैकेंसी निकाली गई है, उसमें अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चैन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, पटना, रांची और सिकंदराबाद शामिल है।

    -सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) वेतन मैट्रिक्स के स्तर एक में इन पदों के लिए प्रारंभिक वेतन 18,000 रुपए एवं अन्य भत्ते होंगे।