Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway news: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार बोले- जल्द शुरू होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चल रहा है ट्रायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:11 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा है कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ जाएगा। इसका ट्रायल भी चल रहा है। पिछले तीन दिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कई ट्रायल को पूरा किया है और ट्रायल के दौरान इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हासिल की गयी। जनवरी के अंत तक यह परीक्षण जारी रहेंगे

    Hero Image
    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और अन्य

    जागरण संवाददाता, पटना। नये साल में रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज गति से यात्रा सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा है कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ जाएगा। इसका ट्रायल भी चल रहा है। पिछले तीन दिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कई ट्रायल को पूरा किया है और ट्रायल के दौरान इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हासिल की गयी। जनवरी के अंत तक यह परीक्षण जारी रहेंगे और उसके बाद देश भर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह विश्व-स्तरीय यात्रा उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के रूट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें नई दिल्ली- हावड़ा, सियालदह-नई दिल्ली, नई दिल्ली-पुणे, नई दिल्ली-मुंबई और नई दिल्ली-सिकंदराबाद जैसे कई रूट्स पर चलाई जाएंगी. 

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मकसद भारत में लंबी दूरी और रातभर की यात्रा को पूरी तरह बदल देना है. यह ट्रेन यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सफर और बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बनाई जा रही है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ढांचा ऑस्टेनेटिक स्टेनलेस स्टील से बना होगा. एक ट्रेनसेट में कुल 16 कोच होंगे. इसमें कुल 823 यात्रियों के बैठने और लेटने की सुविधा होगी.

    comedy show banner
    comedy show banner