पटना में हार्डिंग पार्क टर्मिनल प्लेटफार्म का रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
हार्डिंग पार्क में प्रस्तावित पांच टर्मिनल प्लेटफार्म के निर्माण से पटना जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। इस परियोजना से न केवल स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। किया निरीक्षण अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के हार्डिंग पार्क में निर्माणाधीन टर्मिनल प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हार्डिंग पार्क में प्रस्तावित पांच टर्मिनल प्लेटफार्म के निर्माण से पटना जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। इस परियोजना से न केवल स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। सतीश कुमार ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान अधिकारियों ने परियोजना की तकनीकी और परिचालन संबंधी जानकारी साझा की। यह टर्मिनल पटना जंक्शन पर ट्रेनों के संचालन को और सुगम बनाएगा, जिससे क्षेत्रीय रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।