पटना-मोकामा रेलखंड में मिट्टी धंसने से रेल सेवा प्रभावित, 2 घंटे तक रुकी रहीं ये ट्रेनें; यात्री हुए परेशान
पटना-मोकामा रेल मार्ग पर तेजा बिगहा के पास मिट्टी धंसने से रेल यातायात दो घंटे बाधित रहा। नमो भारत एक्सप्रेस के चालक ने कंपन महसूस होने पर सूचना दी। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेनों को रोका और मरम्मत कार्य शुरू किया। कमला गंगा इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। बाद में रेलवे ने मरम्मत कार्य पूरा कर यातायात सामान्य कर दिया।

जागरण टीम, बख्तियारपुर/पटना। पटना-मोकामा रेल मार्ग पर तेजा बिगहा रेल अंडरपास के समीप डाउन लाइन के नीचे मिट्टी धंसने से रेल यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा। यह घटना शाम 6:30 बजे शुरू हुई और रात 8:30 बजे तक चली, जिसने सालिमपुर बिहार और तेजा बिगहा स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित किया।
नमो भारत एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर असामान्य कंपन महसूस कर तुरंत दानापुर कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया। रेलवे कर्मियों और इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया और रात तक परिचालन सामान्य कर दिया गया।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
इस घटना से कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15528) को करौटा स्टेशन पर 6:25 बजे से 8:00 बजे तक रोका गया। साथ ही, पटना-मोकामा मेमू पैसेंजर (63222) और दानापुर-मोकामा मेमू (63218) ट्रेनें भी आधे घंटे तक अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। कुंभ एक्सप्रेस सहित अन्य डाउन लाइन की ट्रेनों में भी देरी हुई। भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402) के उसी ट्रैक से गुजरने पर हड़कंप मच गया।
रेलवे की त्वरित कार्रवाई, यातायात बहाल
रेलवे के पथ कार्य विभाग और आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल की अगुवाई में मरम्मत कार्य तेजी से पूरा किया गया। ट्रेनों की गति को नियंत्रित रखते हुए यातायात सामान्य किया गया। इस घटना से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।