Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें, कैपिटल व जनसाधारण समेत 10 ट्रेनों का शुरू हो रहा है परिचालन

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 08:23 PM (IST)

    बिहार के रेल यात्री इस खबर को जरूर पढ़ें। रेलवे ने उनके लिए कैपिटल एक्‍सप्रेस व जनसाधारण एक्‍सप्रेस सहित 10 ट्रेनों का परिचालन फिर आरंभ कर रहा है। इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इन ट्रेनों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।

    Hero Image
    पूर्व-मध्‍य रेलवे के एक स्‍टेशन पर पहुंच रही ट्रेन। फाइल तस्‍वीर।

    पटना, जागरण संवाददाता। यह बिहार के रेल यात्रियों (Rail Passengers of Bihar) के काम की खबर है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली स्थगित की गई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को फिर से चलाने की घोषणा की गई है। इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 (COVID-19) के मानकों का पालन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल

    - 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 10 जून से तथा 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

    - 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक (प्रत्येक गुरूवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से तथा 03254 बांद्रा टर्मिनल-पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

    -03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जाएगा ।

    - 03245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा ।

    फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

    - 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 24 जून तक प्रत्येक गुरूवार को तथा 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा ।  

    - 03259 पटना-सीएसटीएम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार एवं 03260 सीएसटीएम-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा ।

    - 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 30 जून तक तथा 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

    - 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

    comedy show banner