Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापा, 35 लाख नकद के साथ लाखों के अधजले नोट बरामद

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है। भूतनाथ रोड के आवास से छापेमारी में 35 लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा लाखों रुपये के अधजले नोट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    लाखों रुपये के अधजले नोट और दस्तावेज बरामद

    राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है। भूतनाथ रोड के आवास से छापेमारी में 35 लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा लाखों रुपये के अधजले नोट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओयू के अनुसार, जले नोटों और दस्तावेजों से शौचालय और पाइपलाइन जाम मिला है। करोड़ो की जमीन के दस्तावेज, बारह से अधिक बैंक खाते और लाखों के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

    बता दें कि छापेमारी करने ईओयू रात को ही आया था पर इंजीनियर विनोद की पत्नी ने उन लोगों को घर के अंदर घुसने नहीं दिया। उसका कहना था कि घर में हम अकेले है इस समय रात को आप नहीं घुस सकते है। जिसके बाद उसने दरवाजा बंद कर लिया। पर ईओयू के टीम दरवाजा के बाहर ही रात भर बैठे रहे जिसके बाद देर रात उन्हें कुछ महकने की आवाज आयी तो उन्होने अपने वरीय अधिकारी को फोन करके इसकी सूचना दी।

    पर अधिकारी ने कहा जलाने दो साक्ष्य तो रहेगा ही तुम सुबह में जाना फिर उन्होंने सुबह में जाकर दरवाजा जब खुलवाया तो जहां-तहां घर में पैसे जले हुए मिले साथ ही नाला में भी पैसा डालने की वजह से जाम मिला। साथ ही इंजिनियर विनोद अपने किरायेदार के घर में छुपे हुए मिले।