पीएम के कार्यक्रम को ले जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर चला सघन जांच अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर न केवल शहर में बल्कि स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर न केवल शहर में बल्कि स्टेशनों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। आरपीएफ व जीआरपी की ओर से इन स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था सख्त करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पटना जंक्शन पर जहां रेल पुलिस एवं आरपीएफ की ओर से देर शाम को सभी दस प्लेटफार्म एवं यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों एवं पार्सल घर में डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। दोनों की ओर से अलग-अलग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही आरपीएफ की ओर से अंडर व्हीकल स्कैनर्स के जरिये सभी गाड़ियों की भी स्कैनिग कराई गई। पार्किंग में देर से खड़े वाहनों पर नजर रखा गया। जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई।
वहीं दानापुर में आरपीएफ की ओर से सभी यात्री प्रतीक्षालयों, पार्सल घर के साथ ही सभी प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चलाया गया। पाटलिपुत्र स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी आरपीएफ व जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री के जाने तक इन स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
- आइजी, डीएम और एसएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को बताया कर्तव्य
जागरण संवाददाता, पटना :
प्रधानमंत्री के सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित सभी पदाधिकारी निर्धारित स्थल पर समय से तैनात रहेंगे। सुरक्षा में कहीं से कोई चूक नहीं हो इसलिए अपने कर्तव्य पर तब तक डटे रहेंगे जब तक कि प्रधानमंत्री का विमान उड़ान नहीं भर लेता है।
पटना प्रमंडल कुमार रवि और केंद्रीय प्रक्षेत्र आइजी राकेश राठी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को कर्तव्य की जानकारी दी। विधि-व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन सही ढंग से करें।
जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य स्थल पर मुस्तैद रहना है। यदि कहीं से कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल रेस्पांस लेंगे।
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के कर्तव्य पर प्रकाश डाला। ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए विस्तार से जानकारी दी।
बताया गया कि ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी और कर्मचारी कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।