Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Congress: राहुल गांधी की खुफिया टीम बिहार में कर रही रेकी! वोटर अधिकार यात्रा खत्म होते ही शुरू होगा खेला

    वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की खुफिया टीम बिहार में कांग्रेस की जमीन का आकलन कर रही है। यह टीम कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं से बात करके उनकी सक्रियता योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन कर रही है। टीम ने कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान और अन्य कमियों की जानकारी भी जुटाई है। यात्रा के बाद एक प्रेजेंटेशन तैयार होगा जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:48 AM (IST)
    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा के दौरान रेकी करा रहे राहुल

    राज्य ब्यूरो, पटना। पहले चरण तक सब कुछ गुपचुप रहा। दूसरे चरण में खुसुर-फुसुर शुरू हुई और अंतिम चरण में बात कान-ओ-कान फैल गई है। बात यह कि ''वोटर अधिकार यात्रा'' के दौरान राहुल गांधी की खुफिया टीम रेकी में लगी हुई है। यह टीम बिहार में कांग्रेस की जमीन के साथ कांग्रेस-जनों के दम-खम का आकलन कर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेकी टीम के सदस्य कांग्रेस सहित महागठबंधन के दूसरे घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हेलमेल बढ़ाते हुए गूढ़ बातें पता कर ले रहे। मूलत: सक्रियता के साथ योग्यता और क्षमता का आकलन हो रहा। नेतृत्व की कसौटी पर विफल माने जाने वाले पिछली कतार में किए जा सकते हैं।

    रेकी टीम का पूरा काम अनचीन्हा-अनजान बनकर चल रहा। पिछले दो चरणों की यात्रा में इसने मार्के की कई बातों का पता लगा लिया है। राहुल की निजी टीम एक-एक ब्योरा और आंकड़ा को ऑनलाइन संजोती जा रही।

    इस टीम में अपने-अपने विषय के सिद्धस्त लोग हैं, जो यात्रा के दौरान वैनिटी बस को ही कार्यालय बनाए हुए हैं। आवश्यक होने पर राहुल तक एक-एक बात तत्काल पहुंचा दी जा रही है। बाकी ब्योरा भविष्य की रणनीति के लिए संग्रहित कर लिए जा रहे।

    रेकी टीम में छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक के लोगों की बहुलता है। इक्के-दुक्के बिहार के भी हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बिहार कांग्रेस में खींचतान, प्रमुख पद धारकों के प्रभाव-हीन व्यक्तित्व, कांग्रेस के भीतर दूसरे दलों के शुभचिंतक और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में नेतृत्व को चेहरा दिखाकर लापता हो जाने वाले दर्जनों कांग्रेसियों की सूची तैयार है।

    यात्रा के समापन के बाद रेकी टीम की उपलब्धि का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार होगा, जिसे नेतृत्व में पहली पंक्ति के दिग्गजों के साथ राहुल देखेंगे-समझेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। जिलों में लगाए गए आबजर्वर भी स्थानीय स्तर पर रेकी कर सूचनाएं पहुंचा रहे हैं।