Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD के रघुवंश के बदले सुर, CM नीतीश को बताया पीएम पद के लायक

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 11:19 PM (IST)

    राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के सुर अचानक बदल गए हैं। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद के लायक बता सबको चौंका दिया है।

    RJD के रघुवंश के बदले सुर, CM नीतीश को बताया पीएम पद के लायक

    पटना [जेएनएन]। बिहार के सत्‍ताधारी महागठबंधन में नीतीश के मुखर आलोचक रहे राजद उपाध्‍यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यू टर्न लिया है। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लायक माना है। विदित हो कि ये वही रघुवंश हैं, जिन्‍होंने बीते दिनों जदयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम पद के लायक कहे जाने पर एतराज जताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से बातचीत में रघुवंश प्रसाद सिंह के सुर बदले नजर आए। उन्‍होंने महागठबंधन की एकता को मजबूत बताया। कहा कि नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री बन गए हैं, अब आगे प्रधानमंत्री बनेंगे।

    यह भी पढ़ें: GST के मेगा इवेंट में शामिल नहीं होंगे सीएम नीतीश

    रघुवंश का यह बयान महागठबंधन में राष्‍ट्रपति चुनाव तथा जीएसटी के दो महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर तकरार के बाद आया है। दोनों मुद्दाें पर जदयू का स्‍टैंड महागठबंघन के अन्‍य घटक दलों से अलग रहा है। इसपर रघुवंश प्रसाद सिंह ने पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की थी। लेकिन, अब उनके सुर बदले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: कोर्ट में लालू ने कहा-हुजूर! पॉलिटिकल आदमी हूं थोड़ी सहूलियत तो दीजिए