CM नीतीश पर फिर बरसे रघुवंश, कहा- गठबंधन को किया कमजोर
राजद के रा ष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोटबंदी का समर्थन नहीं करना चाहिए था। इससे गठबंधन कमजोर हुआ है।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही गठबंधन की गांठ मजबूत होने की दुहाई दें, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद ऐसा नहीं मानते। बुधवार को उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री को समर्थन देने से गठबंधन कमजोर हुआ है।
रघुवंश प्रसाद ने ये बातें पटना के गर्दनीबाग में नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना में कही। उनके निशाने पर एक बार फिर नीतीश कुमार ही रहे। कहा, नीतीश कुमार को नोटबंदी का समर्थन नहीं करना चाहिए था। उन्हें जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था।
विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निकट माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचकों में शुमार किए जाते हैं। उनके बयानों से कई बार महागठबंधन को असहज स्थितियों से भी गुजरना पड़ा है। उनका ताजा बयान इसी की नई कड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।