परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही की नियुक्ति पर सवाल, पहले 42 फेल, दोबारा जांच में 35 में 32 पास
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के द्वारा परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पद पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। फेल अभ्यर्थियों की दोबारा हुई मेडिकल जांच के नतीजों पर परिवहन विभाग ने आपत्ति जताई है।

पटना, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के द्वारा परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पद पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। फेल अभ्यर्थियों की दोबारा हुई मेडिकल जांच के नतीजों पर परिवहन विभाग ने आपत्ति जताई है। इसके बाद पीएमसीएच अधीक्षक के आदेश पर पीएमसीएच उपाधीक्षक की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो फिर से फेल से पास हुए अभ्यर्थियों की जांच करेगा।दरअसल, चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की 15 जून से तीन जुलाई और फिर 26 जुलाई से 29 जुलाई तक चिकित्सा जांच हुई।
35 अभ्यर्थियों ने जांच पर जताया था असंतोष
पटना के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह असैनिक शल्य चिकित्सक की अध्यक्षता में गठित टीम ने इसमें 42 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया। इसके बाद 35 अभ्यर्थियों ने जांच पर असंतोष जताते हुए चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ फिट होने का दावा किया। इसको देखते हुए पांच अक्टूबर को विभाग ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से इन 35 अभ्यर्थियों की फिर से जांच करने का अनुरोध किया। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की गई जांच में 35 में 32 को योग्य घोषित कर दिया गया। इसमें दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि महज एक को अयोग्य घोषित किया गया। अब परिवहन विभाग ने इस जांच को विरोधाभासी बताते हुए पास हुए अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
20 दिसंबर को फिर से होगी जांच
परिवहन विभाग के अनुरोध पर पटना मेडिकल कालेज अस्पताल ने उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड चलंत दस्ता सिपाही पद के 33 अभ्यर्थियों की फिर से जांच करेगा। इसके लिए 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे का वक्त निर्धारित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को पीएमसीएच के उपाधीक्षक के कार्यालय में दो अभिप्रमाणित पहचान पत्र, दो अभिप्रमाणि हस्ताक्षर का नमूना और तीन अभिप्रमाणित फोटो के साथ बुलाया गया है।
इन अभ्यर्थियों की फिर से जांच
मो आलम, सीताराम कुमार, बिट्टु कुमार सिंह, सूरज कुमार सुमन, प्रेमलता कुमारी, चंदन कुमार, मुकेश कुमार यादव, सुजीत कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार, श्याम नंदन कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार यादव, सुरेश कुमार, पप्पू कुमार पासवान, आशीष कुमार, सुनील कुमार मंडल, मेराज आलम, भरत कुमार, सूरज कुमार, विनोद प्रसाद, शंभू कुमार साह, राहुल कुमार, सुमित, अमित, वीरेंद्र पासवान, रविरंजन, मुश्ताक अहमद, ङ्क्षरकू कुमारी, सुजीत कुमार सिंह, मोहन प्रसाद, अनुज कुमार, यशवीर कुमार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।