Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा में पटना के संजय सिन्‍हा ने दी थी शहादत, बेटी को मिली नौकरी, बेटा डॉक्‍टर बनने की तैयारी में

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 11:07 AM (IST)

    पुलवामा आतंकी हमले में मसौढ़ी के बलिदानी संजय सिन्हा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि आर्यभट्ट परिवार मंच की ओर से पैतृक निवास तारेगना मठ में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा सभा में लोगों ने माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि बलिदानी के स्वजन सहित अन्य रहे मौजूद

    Hero Image
    शहीद संजय सिन्‍हा के गांव में श्रद्धांजलि देने पहुंचे अधिकारी

    पटना/मसौढ़ी, जागरण टीम। Pulwama Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा आतंकी हमले में पटना जिले मसौढ़ी प्रखंड के संजय कुमार सिन्‍हा ने भी अपना बलिदान दिया था। बलिदानी संजय सिन्हा के बलिदान की दूसरी बरसी पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ही उनकी पत्नी बेबी देवी की आंखें छलक आईं। इस मौके पर लोगों की भी आंखें नम हो उठीं। बलिदानी संजय कुमार सिन्हा सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। उन्हें दो बेटी व एक बेटा है। बड़ी बेटी रूबी कुमारी की शादी तय करने को लेकर ही वे जनवरी, 2019 में एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और फिर 8 फरवरी को वापस ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने 15 दिन बाद फिर आने का वादा अपने स्वजनों से किया था। लेकिन फिर वे लौटकर वापस नहीं आ सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी बेटी को मिली सरकारी नौकरी

    संजय सिन्हा के बलिदान के बाद सरकार की अनुशंसा पर उनकी छोटी बेटी वंदना कुमारी को सरकारी नौकरी मिल गई। फिलहाल, वंदना कुमारी अनुमंडल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उनके इकलौते पुत्र ओमप्रकाश को सीआरपीएफ कोटे से सफदरगंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, दिल्ली में वर्ष 2019 में दाखिला मिला है और फिलहाल वह एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र है। बड़ी बेटी रूबी कुमारी को सीआरपीएफ में नौकरी शीघ्र मिलने की संभावना है।

    शहादत के सम्‍मान के लिए हर तबके ने बढ़ाए थे हाथ

    सरकार, विभाग व कई संगठनों और निजी कंपनियों ने दी सहायता  बलिदानी के पुत्र ओमप्रकाश बताते हैं, पिता की शहादत के बाद उन्हें काफी आर्थिक सहायता मिली है। सीआरपीएफ से एक करोड़ एक लाख रुपये की सहायता मिली। सूबे की सरकार ने 11 लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपये की सहायता दी गई। इसके अलावे गैर सरकारी संगठनों व कंपनियों ने करीब 25 लाख रुपये बलिदानी की पत्नी को दिए हैं।

    रविवार को दूसरी बरसी पर दी गई श्रद्धांजलि

    आर्यभट्ट परिवार मंच, मसौढ़ी के तत्वावधान में रविवार को पुलवामा के बलिदानी संजय कुमार सिन्हा के पैतृक घर तारेगना मठ में उनकी आदमकद प्रतिमा के पास दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर हुई श्रद्धाजंलि सभा में दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी गई। मौके पर बलिदानी की पत्नी बेबी देवी, पुत्र ओमप्रकाश, पिता महेंद्र प्रसाद सिंह, मां हीरामणी देवी, एसडीपीओ सोनू कुमार राय, पुलिस अंचल निरीक्षक रामपुकार प्रसाद, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्रवण कुमार, आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ. एमके मंगल, अनिल कुमार मिट्ठू, पालटन सिंह, अश्विनी कुमार गोल्डी, मुख्य पार्षद रानी कुमारी, उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी समेत अन्य मौजूद थे। इसके अलावा मोहन ओपेन माइंड्स स्कूल श्रीनगर के बच्चों व शिक्षकों ने भी बलिदानी को श्रद्धाजंलि दी।

    संजय जैसा सपूत बार-बार पैदा होने की कामना की

    कार्यक्रम में एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने कहा कि संजय सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया। उनकी शहादत देश के सभी नागरिकों के लिए अनुकरणीय है। मेरी कामना है कि संजय सिन्हा जैसा सपूत बार-बार पैदा हो।