Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 03:35 PM (IST)

    Patna News दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरेंगी। यात्री एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनमें गया भी शामिल है।

    Hero Image
    दानापुर से बेंगलुरु के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी हैं, जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं। रेलवे ने एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल तीन नवंबर को एसएमवीटी बेंगलुरू से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल नौ नवंबर को दानापुर से 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी। यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

    दीपावली और छठ पर गया से चलेंगी ये ट्रेनें

    दीपावली व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गया जंक्शन होकर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30 अक्टूबर एवं 04 नवंबर को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल एक नवंबर एवं 06 नवंबर को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय तथा प्रथम श्रेणी के क्रमशः एक-एक कोच होंगे।

    इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा से 29 अक्टूबर को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी ।

    वापसी में 09116 गया-वडोदरा स्पेशल 30 अक्टूबर को 10 बजे खुलकर दूसरे दिन 14 बजे वडोदरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

    पूजा के समय यात्रियों की परेशानी हो जाएगी दूर

    बता दें कि पूजा स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। नहीं तो पूजा के समय टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। अब यात्री आराम से दूसरी ट्रेनों में टिकट ले सकेंगे।

    Gaya News: गया वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़िए टाइमिंग और रूट

    Bihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे

    comedy show banner