घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति को नुकसान
मनेर के सिघाड़ा पंचायत के ताजपुर गांव में सोमवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल गई। विदित हो कि दोपहर में दारोगा राय के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट काफी तेज हो गई।

पटना। मनेर के सिघाड़ा पंचायत के ताजपुर गांव में सोमवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल गई। विदित हो कि दोपहर में दारोगा राय के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट काफी तेज हो गई। इस दौरान घर में बच्चों के साथ सोए स्वजन की नींद आवाज व आग की गर्मी के कारण खुल गई। तब जाकर घर वालों ने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट कर आग पर काबू पाए। हालांकि तब तक उनके घर में रखा अनाज, भूसा, चौकी कपड़ा, साइकिल वगैरह जल गए। वहीं समीप में रहे अन्य घरों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। गृह स्वामी ने इस बात की सूचना अंचलाधिकारी को दी है।
---------------
धनरुआ में खलिहान में लगी आग, लाखों का मसूर जला
संसू, धनरुआ : थाना अंतर्गत रमणी बिगहा गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। खलिहान में रखे पांच किसानों का मसूर जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमणी बिगहा गांव के उत्तर खलिहान में रखे चार किसानों के मसूर के फसल में आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने मसौढ़ी स्थित फायर बिग्रेड को सूचना दिया। सूचना पाकर दो दमकल गाड़ी पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इसके पहले आग की लपटें इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों के सारे प्रयास विफल हो गए। आग से पांच किसानों की मसूर की फसल जल कर नष्ट हो गई। पीड़ित किसान सुभाष प्रसाद के धान के दो पुंज व दो बिगहे की मसूर की फसल जल कर राख हो गई। सर्वेश कुमार, कुणाल प्रसाद, सोनू प्रसाद व अनिल प्रसाद का मसूर व छह धान का पुंज जलकर राख हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।